scriptसड़क है की पार्किंग! ट्रक व हाईवा बीचोबीच खड़े, कोई आए-जाए कैसे…? | Is this a road or a parking lot? Trucks and trucks are standing in the middle, how can anyone come or go... | Patrika News
बलोदा बाज़ार

सड़क है की पार्किंग! ट्रक व हाईवा बीचोबीच खड़े, कोई आए-जाए कैसे…?

CG News: इसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यातायात पुलिस के द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने के कारण ट्रांसपोर्टरों के द्वारा भारी वाहनो को सड़क के ऊपर खड़ा कर रहे हैं।

बलोदा बाज़ारApr 21, 2024 / 11:38 am

Shrishti Singh

Balodabazar News: बलौदा बाजार बाई पास रोड में आए दिन हैवी ट्रक, ट्रेलर, कैप्सूल गाड़ी, पेट्रोल पंप के आसपास जाम लगाकर सड़क के दोनों किनारे खड़े रहते हैं। इसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यातायात पुलिस के द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने के कारण ट्रांसपोर्टरों के द्वारा भारी वाहनो को सड़क के ऊपर खड़ा कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से इन वाहन मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बड़े वाहनों का जाम लगा रहने से छोटे वाहन जैसे मोटर साइकिल, कार, बस, सुमो, स्कॉर्पियो, टैक्स वाहन आदि परिवहन चालक जो इस मार्ग गुजरते हैं उन सभी लोगों को जाम का सामना करना पड़ता रहा है।
वहीं यातायात बाधित हो रहा है।

आम जनता एवं गरीब इसकी तकलीफ का सामना रहे हैं। विगत दिनों भारत पेट्रोल पप एइंडियन पेट्रोल पप, जिओ पेट्रोल पप सहित चार पांच पेट्रोल पंप के सामने आस पास टेलर के फंसने के कारण घंटों जाम लगा रहता है। इमरजेंसी वाहन जैसे गैस, पेट्रोल, डीजलस दूध वाहनस एबुलेंस आदि सभी ट्रैकों की लंबे जाम में फंस जाते हैं। यदि यातायात पुलिस बड़े-बड़े वाहनों को सड़क के ऊपर खड़ा करने से मना करती तो आज ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं होती।

Home / Baloda Bazar / सड़क है की पार्किंग! ट्रक व हाईवा बीचोबीच खड़े, कोई आए-जाए कैसे…?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो