scriptBEO और जनपद CEO का कारनामा: नियमों के विरुद्ध 25 लाख की राशि एरियर्स के रूप में बांटी | BEO and Janpad CEO pay 25 Lakh rupees offline against rule in cg | Patrika News

BEO और जनपद CEO का कारनामा: नियमों के विरुद्ध 25 लाख की राशि एरियर्स के रूप में बांटी

locationबलोदा बाज़ारPublished: Nov 02, 2018 06:01:49 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

25 लाख की सीपीएस राशि को नियम विरुद्ध तरीके से शिक्षकों को एरियर्स के रूप में देने का मामला सामने आया है।

papers

BEO और जनपद CEO का कारनामा: नियमों के विरुद्ध 25 लाख की राशि एरियर्स के रूप में बांटी

कटगी. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत कसडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से 25 लाख की सीपीएस राशि को नियम विरुद्ध तरीके से शिक्षकों को एरियर्स के रूप में देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा संज्ञान लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी व मुख्यकार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो