scriptजिले में तीन सड़क दुर्घटना में सात घायल | Seven injured in three road accidents in the district | Patrika News

जिले में तीन सड़क दुर्घटना में सात घायल

locationबालोदPublished: Apr 23, 2019 12:12:49 am

दल्लीराजहरा से बालोद आ रही तेज रफ्तार कार दैहान मोड़ पर पलट गई। वहीं रविवार सुबह 9 बजे चारामा से आ रही कारण खैरीडीही के पास पलट गई। वहीं शादी का कार्ड बांटने निकले युवक को ट्रक ने ठोकर मार दी।

balod patrika

जिले में तीन सड़क दुर्घटना में सात घायल

बालोद @ patrika. दल्लीराजहरा से बालोद आ रही तेज रफ्तार कार दैहान मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जंगल में जा कर पलट गई। इससे कार में सवार कार चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को चोट लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। पर कार जिस तरीके से पलटी उसके बाद भी दोनों युवकों का शारीरिक बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

दैहान मोड़ के पास हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है, जहां दल्लीराजहरा निवासी कार चालक हंस लाल (24) जो अपने साथी पिल्लव कुमार (22) के साथ आईटीआई बालोद आ रहे थे। कार चालक हंसलाल किसी काम से करहीभदर जा रहा था तभी दैहान मोड़ के पास यह हादसा हो गया। फिलहाल दोनों को ज्यादा चोट नहीं लगी। ज्ञात रहे कि इन दिनों शादी का सीजन है ऐसे में कई लोगों को जल्दबाजी रहती है, पर जल्दबाजी के चक्कर में दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

शादी में जा रही तेज रफ्तार कार हुई अनियंत्रित, चार लोग घायल
बालोद/डौंडीलोहारा @ patrika. रविवार की रात लगभग 9 बजे चारामा से आ रही एक तेज रफ्तार कार राजनांदगांव मार्ग पर ग्राम खैरीडीही के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे इसमें सवार लोगों को चोटें आई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथिमक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय राजनांदगांव रेफर किया गया। जानकारी अनुसार कार में चार लोग सवार हो ग्राम परसुली शादी में शामिल होने जा रहे थे।

तेज गति से चला रहा था कार
थाना प्रभारी एसी तिवारी ने बताया कार चालक लापरवाहीपूर्वक तेज गति से कार चला रहा था इस वजह से दुर्घटना घटी। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध लापरवाही ूर्वक कार चलाने पर धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। घायलों में मनीष देवांगन (19 वर्ष), विकास सिन्हा (16 वर्ष), सरवर रजक (30 वर्ष), सुमन साहू चालक शामिल हैं।

शादी कार्ड बांटने निकले युवक को ट्रक ने मारा ठोकर
बालोद . बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला भाई लिलार को ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवर दोपहर 3 बजे ग्राम पारागांव के पास की है, जहां शुक्लाडीह (पाटन) के रहने वाले संतोष कुमार निषाद पिता सुखदेव (35) की बहन की शादी 13 व 14 मई को है। वह शादी का कार्ड बांटने मोटरसाइकिल से निकला था।

पड़कीभाट जाने निकला था युवक
ग्राम हीरापुर से कार्ड देकर पड़कीभाट जाने निकला था तभी बालोद से दुर्ग की ओर जा रहा ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगी जिसे संजीवनी 108 से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो