scriptबोहीरडीह जलाशय में डूबने के संदेह पर युवक की दो दिन से तलाश, नहीं मिली सफलता | Patrika News
बालोद

बोहीरडीह जलाशय में डूबने के संदेह पर युवक की दो दिन से तलाश, नहीं मिली सफलता

महामाया माइंस दल्लीराजहरा के समीप स्थित बोहीरडीह जलाशय में एक युवक के डूबने के संदेह पर पुलिस प्रशासन दो दिनों से गोताखोर व दुर्ग की रेस्क्यू टीम के माध्यम से निरंतर खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। अब प्रशासन दूसरे स्तर से युवक को खोजने का प्रयास करेगा।

बालोदMay 08, 2024 / 11:54 pm

Chandra Kishor Deshmukh

महामाया माइंस दल्लीराजहरा के समीप स्थित बोहीरडीह जलाशय में एक युवक के डूबने के संदेह पर पुलिस प्रशासन दो दिनों से गोताखोर व दुर्ग की रेस्क्यू टीम के माध्यम से निरंतर खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। अब प्रशासन दूसरे स्तर से युवक को खोजने का प्रयास करेगा।

missing महामाया माइंस दल्लीराजहरा के समीप स्थित बोहीरडीह जलाशय में एक युवक के डूबने के संदेह पर पुलिस प्रशासन दो दिनों से गोताखोर व दुर्ग की रेस्क्यू टीम के माध्यम से निरंतर खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। अब प्रशासन दूसरे स्तर से युवक को खोजने का प्रयास करेगा। वार्ड-14 निवासी नरेश कुमार नागेश्वर (24) ने 6 मई की रात्रि लगभग 9 बजे अपने मित्र हिमालय विश्वकर्मा को मैसेज किया कि भाई माफ कर देना सॉरी गुड बाय, नहीं हो पा रहा है मेरे से, बोहीरडीह डेम में गाड़ी लेने आ जाना अपनी चाबी लेकर, इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया। युवक के मित्र ने जानकारी परिजनों को दी, रात्रि में ही दोस्तों व परिजनों ने काफी खोजने का प्रयास किया और महामाया थाने में सूचना दी।

बाइक और चप्पल मिली

7 मई को सुबह पुलिस प्रशासन जलाशय पहुंचा, जहां युवक की मोटरसाइकिल व एक चप्पल मिली। गोताखोर के माध्यम से शाम तक खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन 8 मई को प्रशासन ने दुर्ग से रेस्क्यू टीम बुलाई, जो ऑक्सीजन लगाकर जलाशय के काफी नीचे तक पहुंचे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़े :

तांदुला नदी को स्वच्छ बनाने डेढ़ करोड़ से फिल्टर प्लांट बनाने की योजना, बजट में शामिल

युवक का कुछ पता नहीं चला

सीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि दो दिनों से गोताखोर व रेस्क्यू टीम ने युवक को खोजने का प्रयास किया गया। कुछ पता नहीं चला। अब दूसरे एंगल से युवक को खोजने का प्रयास किया जाएगा। जरुरत पड़ी तो पुन: गोताखोर की टीम को बुलाया जाएगा।

Hindi News/ Balod / बोहीरडीह जलाशय में डूबने के संदेह पर युवक की दो दिन से तलाश, नहीं मिली सफलता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो