scriptझारखंड में बंधक बने छत्तीसगढ़ के चार मजदूर युवकों को पुलिस ने छुड़ाकर लाई | Police rescued hostage youths | Patrika News

झारखंड में बंधक बने छत्तीसगढ़ के चार मजदूर युवकों को पुलिस ने छुड़ाकर लाई

locationबालोदPublished: Jul 04, 2019 12:34:36 am

गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटेरी और इर्रागुड़ा के चार युवकों को झारखंड के मशीन मालिक के कब्जे के छुड़ा लिया गया है। चारों युवक वहां कमाने खाने गए थे और किसी बोर खनन मशीन मालिक के पास पिछले 7 महीने से काम कर रहे थे। वह 29 नवंबर 2018 को झारखंड गए थे।

balod patrika

झारखंड में बंधक बने छत्तीसगढ़ के चार मजदूर युवकों को पुलिस ने छुड़ाकर लाई

बालोद/कचांदुर @ patrika. गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटेरी और इर्रागुड़ा के चार युवकों को झारखंड के मशीन मालिक के कब्जे के छुड़ा लिया गया है। चारों युवक वहां कमाने खाने गए थे और किसी बोर खनन मशीन मालिक के पास पिछले 7 महीने से काम कर रहे थे। वह 29 नवंबर 2018 को झारखंड गए थे।
पुलिस में की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार काम के दौरान दो युवक को कुआं में गिरने से चोट लग गई थी। घटना के बाद घायल युवक अपने गृहग्राम वापस आना चाहते थे, लेकिन बोर मालिक उन्हें जाने से मना कर रहे थे। वापस नहीं आने देने पर खुटेरी गुंडरदेही निवासी उनके पालक ने इसकी शिकायत बालोद पुलिस अधीक्षक से की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर ने टीम भेजकर झारखंड से चारों को छुड़ा लाया। वहीं मजदूरी लगभग एक लाख 52 हजार पुलिस की उपस्थिति में मजदूरों को भुगतान किया गया।
इन चार युवकों को छुड़ाया गया
शिकायतकर्ता नूरचंद विश्वकर्मा पिता केनू राम ग्राम खुटेरी निवासी, शंभू राम निषाद पिता स्व. ठाकुर राम 58 वर्ष ग्राम नेवारीखुर्द द्वारा 27 जून को जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। झारखंड से वापस लाने वाले मजदूर युवक प्रदीप साहू पिता राधेलाल 19 वर्ष, दुर्गेश निषाद पिता मिलाप 18 वर्ष ग्राम इर्रागुड़ा गुंडरदेही, लीलाधर विश्वकर्मा पिता पीतलचंद विश्वकर्मा 19 वर्ष ग्राम खुटेरी, बलराम ठाकुर पिता कन्हैया राम 19 वर्ष ग्राम ईरागुड़ा निवासी युवकों को झारखंड से लाकर बुधवार को उनके परिजन को सौंप दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो