scriptअंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप : नेपाल को हराकर भारतीय टीम विजयी, टीम में बालोद के तीन खिलाड़ी | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप : नेपाल को हराकर भारतीय टीम विजयी, टीम में बालोद के तीन खिलाड़ी

locationबालोदPublished: Feb 10, 2019 08:59:32 pm

नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की दमदार प्रदर्शन से मेजबान नेपाल की टीम को 3-0 से हराकर भारतीय बाल बैडमिंटन टीम ने यह प्रतियोगिता जीत ली।

balod patrika

अंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप : नेपाल को हराकर भारतीय टीम विजयी, टीम के बालोद के तीन खिलाड़ी

बालोद@Patrika. इंडो नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की दमदार प्रदर्शन से मेजबान नेपाल की टीम को 3-0 से हराकर भारतीय बाल बैडमिंटन टीम ने यह प्रतियोगिता जीत ली।

जिला मुख्यालय पहुंचने पर खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत
भारतीय टीम की इस जीत में जिले के तीन खिलाडिय़ों का अहम योगदान रहा। जिले के तीन खिलाडिय़ों का चयन भी भारतीय बाल बैडमिंटन टीम में हुआ था जिन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए यह प्रतियोगिता जिताने में अहम योगदान दिए।@Patrika अभी तक शासन प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने की नाराजगी खिलाडिय़ों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। जीत के बाद जिला मुख्यालय पहुंचने पर खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया। फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बाजे-गाजे के साथ जोरदार आतिशबाजी भी की गई।
5 से 7 फरवरी तक हुई स्पर्धा
नेपाल में 5 से 7 फरवरी तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जिले के नेवारीकला की खुशबू, ग्राम टेकापार के गुलशन और फत्ते राम शामिल थे। इस सीरीज में इन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। @Patrika खिलाडिय़ों को बैंड बाजे के साथ उनके गांव तक पहुंचाया गया।
सुविधा मिले तो और बेहतर प्रदर्शन
सीकीज जीतने वाले खिलाडिय़ों खुशबू गुलशन और फत्ते राम ने कहा कि यहां के खिलाडिय़ों को विदेश जाने के लिए कर्ज लेना पड़ता है। यदि शासन की ओर से मदद मिल जाए तो राज्य के अलावा भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। @Patrika सुविधा और आर्थिक तंगी के कारण होनहार खिलाड़ी बीच में ही खेल छोड़ देते है। खिलाडिय़ों ने जीत का श्रेय कोच तोशिबा नेताम को दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो