scriptपहली बार कुंड में किया जा रहा प्रतिमाओं का विसर्जन, अनंत चतुर्दशी पर शाम तक चला हवन, लगाया भंडारा | First time immersion of Ganesh statues being done in the Kund | Patrika News

पहली बार कुंड में किया जा रहा प्रतिमाओं का विसर्जन, अनंत चतुर्दशी पर शाम तक चला हवन, लगाया भंडारा

locationबालोदPublished: Sep 24, 2018 12:56:24 am

अनंत चतुर्दशी पर गणेश पंडालों में हवन पूजन शाम तक चलता रहा। वहीं कई जगहों पर रविवार को ही भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन लोग करते रहे।

balod patrika

पहली बार कुंड में किया जा रहा प्रतिमाओं का विसर्जन, अनंत चतुर्दशी पर शाम तक चला हवन, लगाया भंडारा

बालोद. शहर हो गांव के गणेश पंडालों में अनंत चतुर्दशी पर हवन पूजन शाम तक चलता रहा। वहीं कई जगहों पर रविवार को ही भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन लोग करते रहे। नगर में 25 सितंबर को बड़ी प्रतिमाओं की झांकी के साथ विसर्जन किया जाएगा। रविवार को कई गणेश पंडालों पर हवन के बाद भंडारा लगाया गया। वहीं पहली बार तालाब में बनाए गए अलग कुंड में लोग प्रतिमाओं का विसर्जन किए।
आमापारा युवा गणेश उत्सव समिति ने हवन के बाद भंडारे में भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। इधर पहली बार विसर्जन कुंड में भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, तो कुछ जगहों के बड़ी प्रतिमाओं को भी गंगा सागर तालाब में विसर्जित किया गया।
लोगों ने दिखाई समझदारी प्रतिमा लेकर विसर्जन कुंड पहुंचे
इस बार लोगों ने भी समझदारी दिखाई है। नगर पालिका द्वारा जल संरक्षण के लिए बनाए गए गंगा सागर तालाब में विसर्जन कुंड में ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करते दिखे। बता दें कि कुछ माह पहले गंगा सागर तालाब की सफाई की गई है। अब इसे व्यवस्थित रखने के लिए व दोबारा गंदगी न हो इसलिए यहां पर अलग से विसर्जन कुंड बनाया गया है। बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद अवशेषों को बाहर निकाले जाएंगे जिसके लिए नगर पालिका ने टीम भी गठित कर दी है।
पुलिस के साथ नगर सेना के गोताखोर भी रहेंगे तैनात
इधर 25 सितंबर को होने वाले झांकी के साथ गणेश विसर्जन को देखते हुए नगर पालिका व पुलिस की टीम भी गठित की गई है, जो विसर्जन के दौरान मारपीट न हो व अन्य आपराधिक गतिविधि पर लगाम लगे इसलिए पुलिस भी अपनी तैयारी कर ली है। बता दें कि बीते साल गणेश विसर्जन के दौरान जमकर मारपीट भी हुई थी। तोडफ़ोड़ भी की गई। अब ऐसी कोई अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है। थाना प्रभारी आरके यादव ने कहा है समितियां कानून व्यवस्था बनाए रखें और शांतिपूर्व प्रतिमाओं का विसर्जन करे।
समय पर विसर्जन कर लें समितियां
इधर नगर पालिका सफाई निरीक्षक पूर्णानंद आर्य ने कहा नगर पालिका की टीम तालाब की सफाई करने तैनात रहेगी। लोग छोटी प्रतिमाओं को विसर्जन कुंड में विसर्जित करें। समय का ध्यान रखें। तालाब में प्रदूषण नहीं फैलाएं। किसी अनहोनी से बचने के लिए समय से पहले ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें।
balod patrika
सात माह के अंदर जलेश्वर महादेव में 2 करोड़ मंत्र लेखन पूरे, आज महाआरती
बालोद. जिला मुख्यालय के गंजपारा, दशौंदी तालाब स्थित जलेश्वर महादेव में सात माह के भीतर दो करोड़ मंत्रलेखन पूर्ण होने के अवसर पर 24 सितंबर सोमवार को शाम 7 बजे महाआरती होगी। ओम नम: शिवाय मंत्र लेखन पूरे होने पर दशौंदी तालाब समिति ने महाआरती का कार्यक्रम रखा है। इस दौरान तालाब परिसर को तोरण-पताका, गुब्बारे व केले के पौधों से आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। 4 जुलाई 2012 से कुछ श्रद्धालुओं के माध्यम से शुरू हुए मंत्रलेखन काम अब तक जारी है। एक ही दिन में 400 से 500 लोग पहुंचकर मंत्र लिख रहे हैं।
चार साल पहले शुरू किया गया था मंत्र लेखन
समर्पण शिव भक्तों का, संकल्प श्री जलेश्वर महादेव समिति, प्रेरणा प्रभु कृपा एवं प्रयास मां जी फउंडेशन के बैनर तले दशौंदी तालाब के परिसर में ओम नम: शिवाय मंत्रलेखन की शुरुआत चार साल पहले हुई थी, तब मंत्रलेखन का छोटा सा लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह के सामने लक्ष्य छोटा पड़ गया। अब हर साल मंत्रलेखन अभिषेक के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाता है।
दशौंदी तालाब के बीच में स्थापित है बड़ा शिवलिंग
मंदिर समिति के प्रमुख संरक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने बताया सोमवार को शाम महाआरती में शहर सहित ग्रामीण अंचल के लोग उपस्थित होंगे। महाआरती के दौरान यहां का नजारा देखते ही बनता है। दशौंदी तालाब के बीच में बड़ा शिवलिंग स्थापित है, वहीं शिवलिंग के चारों ओर पानी भरा हुआ है जिसमें कई किस्म के कमल के फूल खिले हुए हैं जो सहज ही देखने में आकर्षक लगता है। जलेश्वर महादेव के प्रबंधक विनोद कौशिक व मुरारी लाल चंदन ने शहर सहित अंचल के श्रद्धालुओं को महाआरती में शामिल होने की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो