scriptMP ELECTION 2018 : वारासिवनी, बालाघाट और परसवाड़ा में होगी कांटे की टक्कर | waraseoni, Balaghat and Paraswara will be in the collision of the thor | Patrika News

MP ELECTION 2018 : वारासिवनी, बालाघाट और परसवाड़ा में होगी कांटे की टक्कर

locationबालाघाटPublished: Nov 14, 2018 09:28:03 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं चुनावी समीकरण, 6 विधानसभा सीट पर 87 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

balaghat news

MP ELECTION 2018 : वारासिवनी, बालाघाट और परसवाड़ा में होगी कांटे की टक्कर

बालाघाट. नामांकन वापसी के बाद बुधवार को जिले की सभी विधानसभा सीटों की स्थिति स्पष्ट हो गई। जिले की 6 विधानसभा सीटों पर अब 87 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इधर, पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार चुनावी समीकरण बिगाडऩे का माद्दा रखते हैं। जिले में सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला वारासिवनी सीट पर देखने को मिलेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए 2 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर तक 105 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए थे। 12 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद 99 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गए थे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 नवंबर को 12 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए है। अब चुनाव मैदान में 87 प्रत्याशी शेष रह गए है। इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है। विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 28 नवंबर को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा। बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केन्द्रों पर 28 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। जबकि विधानसभा क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी के सभी मतदान केन्द्रों सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 11 दिसंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बालाघाट में की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र 108 बैहर
इस विधानसभा सीट से निर्दलीय सुधीर कुसरे और सत्या शंकरशाह वल्के ने अपने नामांकन वापस लिए है। इसके बाद चुनावी मैदान में 9 प्रत्याशी डटे हुए है। जिसमें भाजपा से अनुपमा नेताम, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से अशोक मसीह धुर्वे, बसपा से बैराग सिंह तेकाम, कांग्रेस से संजय उईके, गोंगपा से ठाकुर गोपाल सिंह कुशरे, आप से डिलन सिंह कोड़ापे, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से धरम सिंह मरकाम और निर्दलीय उर्मिला नंदलाल उइके व सुनील तेकाम चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र 109 लांजी
लांजी विधानसभा सीट से एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र मानेश्वर ने अपना नामांकन वापस लिया है। इसके बाद चुनावी मैदान में 14 प्रत्याशी शेष है। जिसमें बसपा से मीरा नानाजी समरिते, भाजपा से रमेश दिलीप भटेरे, कांग्रेस से हिना लिखीराम कावरे, गोंगपा से अनाराम ढोक, बहुजन मुक्ति पार्टी से करण सिंह नगपुरे, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से नरेन्द्र जामरे, भारतीय रिपब्लिकन पक्ष के राजकुमार नागेश्वर, आप से हिरालाल पांचे, निर्दलीय अजय साड़ीवाला, अमृतलाल ऊर्फ अमित अवसरे, कमलाप्रसाद मंडलवार, गौतम भिमटे, चुन्नेलाल सुधराम हरदे, विजय बिसेन चुनावी मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र 110 परसवाड़ा
परसवाड़ा विधानसभा सीट से तीन प्रत्याशी दशाराम बिसेन, दीपचंद ठाकरे और डाली दमाहे ने अपने नामांकन वापस लिए है। जिसके बाद चुनावी मैदान में 15 प्रत्याशी डटे हुए है। जिसमें कांग्रेस से मधु भगत, बसपा से मुकेश बौद्ध, भाजपा से रामकिशोर कावरे, सांझी विरासत पार्टी से अशोक कुमार मंडलेकर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के आकाश भारद्वाज, सपा से कंकर मुंजारे, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से दिनेश धुर्वे, आप से नरसराम सैयाम, इंडिया प्रजा बंधु पार्टी से विष्णु आरमो, निर्दलीय गेंदलाल सिवने, डोमेश्वर बिसेन, मोहनलाल बर्मन ऊर्फ रंगोपाठ बाबा, रूपलाल समाज सेवक कुतराहे, शिव जायसवाल और समीम खान वल्द हनीफ खान चुनाव मैदान में रह गए है।
विधानसभा क्षेत्र 111 बालाघाट
बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशी रूपलाल कुतराहे, मधुसुदन शर्मा, ओमप्रकाश जायसवाल, हर्षलता उईके और सीताराम सैनी ने अपने नामांकन वापस लिए है। नामांकन वापसी के बाद बालाघाट सीट में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष रह गए है। जिसमें भाजपा से गौरीशंकर बिसेन, बसपा से योगेश, कांग्रेस से विश्वेश्वर भगत, सपा से अनुभा मुंजारे, आप से अफसाना खान, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेन्द्र, सपाक्स पार्टी से मनीषा वैद्य, समता समाधान पार्टी से शबाना बेगम, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से शंकरलाल कनसरे, मप्र जनविकास पार्टी से सत्यप्रकाश शुल्के, निर्दलीय अनुराग चतुरमोहता, किरण मेरावी, दीपक कुमार पटले, दीपक पींचा, बाबूलाल, मनोरमा नागेश्वर, श्याम माथरे और हरिचन्द्र चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र 112वारासिवनी
वारासिवनी विधानसभा सीट से किसी भी प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र वापस नहीं लिया है। नामांकन वापसी के बाद 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें बसपा से अजय रामकुमार नगपुरे, भाजपा से डॉ. योगेन्द्र निर्मल, कांग्रेस से संजय सिंह मसानी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्सिस्ट) से संतोष कुमार मंडलवार, गोंगपा से गणेश कुमार श्रीराम कुमरे, आप से निर्दोष बिसेन, एपीआई से संतोष चौरे, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से डॉ एआर सिंगारे, निर्दलीय गनीराम नगपुरे, गौरव सिंह पारधी, धनेन्द्र कनोजे धन्नु भैया, प्रदीप अमृतलाल जायसवाल और मुकेश बंसोड़ चुनाव मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र 113 कटंगी
कटंगी विधानसभा क्षेत्र से केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी बैवन्ता बाई ने अपना नामांकन वापस लिया है। नाम वापसी के बाद कटंगी विस क्षेत्र में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष है। जिसमें बसपा से अजाबलाल, भाजपा से केडी देशमुख, कांग्रेस से टामलाल रघुजी, शिवसेना से अंजु शर्मा, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया से दीपक कुमार, एपीआई से प्रदीप कुमार, आप से रूखमणी, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से संदीप बोपचे, निर्दलीय अल्का आनंद, उदय सिंह, गुनाराम, गेंदलाल, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, नीरज कुमार मानकर, भौनेन्द्र कुमार, मिश्रीलाल बिसेन, रामचरण और सदाशिव चुनाव मैदान में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो