script

नैतिक मतदान विषय पर छाद्य-छात्राओं ने रखे विचार

locationबालाघाटPublished: Nov 16, 2018 09:22:23 pm

Submitted by:

mukesh yadav

जिला पंचायत सीईओ दिलाई मतदान करने की शपथ

matdata jagrukta

नैतिक मतदान विषय पर छाद्य-छात्राओं ने रखे विचार

बालाघाट. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्लान 2018 के अंतर्गत शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के तत्वावधान में 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे को नैतिक मतदान संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका विषय प्रशासन पुलिस के सहयोग से क्षेत्र को एथीकल डोमेनेट करना था। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ आरएन झारिया एवं चुनावी साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी डॉ रचना कोरी के निर्देशन में एवं डॉ अरविंद तिवारी तथा ताराचंद बड़घैया द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ जगदीश गोमे, कॉलेज के प्राध्यापक डॉ तेजेन्द्र सिंह शिव, आनंद पारधी एवं समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी। इस कार्यक्रम में एमएससी रसायनशास्त्र के छात्र-छात्राएं क्रमश: अविनाश पटले, दिप्ती बिसेन, भारती मर्सकोले, रूचि डहाटे, प्रियंका घरते, माया लिल्हारे, राहुल नेवारे ने अपने अपने नैतिक मतदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ जगदीश गोमे द्वारा महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताकर शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई।

ट्रेंडिंग वीडियो