scriptसामग्री पाकर खिल उठे आदिवासी बैगाओं के चहरे | The face of tribal baggy | Patrika News

सामग्री पाकर खिल उठे आदिवासी बैगाओं के चहरे

locationबालाघाटPublished: Jan 19, 2019 01:13:53 pm

Submitted by:

mukesh yadav

नक्सल प्रभावित दो गांवों में वितरित किए कंबल व पकड़ेस्कूली बच्चों को वितरित की गई शिक्षण सामग्री

neki ki diwar

सामग्री पाकर खिल उठे आदिवासी बैगाओं के चहरे

बालाघाट. नेकी की दीवार टीम ने गत दिवस जिले केदो नक्सल प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों को कंबल और अन्य जरूरतों की सामग्रियों का वितरण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेकी की दीवार के अध्यक्ष सुरेश रंगलानी व सचिव यूनुस खान उर्फ पप्पा भाई ने बताया कि जिला मुख्यालय से ३५ किमी. दूर ग्राम पाला गोंदी व ग्राम माटे दोनों ही गांव ग्राम पंचायत चालीसबोड़ी में आते हैं में टीम ने पहुंचकर करीब १३० ग्रामीणों को एक-एक कंबल, पेंट शर्ट, लड़कियों को उनके कपड़े वितरित किए। पालागोंदी के लिए हरीराम सावलानी, रवि सावलानी,शीतल सावलानी, उज्जवल सावलानी के तरफ से ६५ नग कंबल एवं नए कपड़े प्रदान किए गए थे तथा पूरा परिवार वितरण में शामिल रहा। इसी तरह माटे ग्राम में भी ६५ कंबल, शॉल, साड़ी व कपड़े बांटे गए। जिसे शारदा जैन द्वारा प्रदान किया गया था। दोनों ग्रामों में करीब २०० लोगों में १३० नग कंबल के अलावा अन्य कपड़े वितरित किए गए हैं। वहीं बच्चों को स्कूली कापी किताबे, पेन, पेसिंल व अन्य पढ़ाई की सामग्री बांटी गई। पूरे कार्यक्रम में कृष्णा मिश्रा, सुरेश रंगलानी, यूनुस खान, ज्ञानचंद चोपड़ा, कविता शुक्ला, संतोष असाटी, चीनू जैन, गोपाल श्रीवास्तव, केके चैनानी, शशि पुरोहित, त्रिपाटी, शारदा जैन, हरीलाल सावालानी व सरपंच धनाल उइके, गोधन मर्सकोले का सराहनीय योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो