scriptएटीएम बदलकर खाते से राशि निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार | The accused arrested for withdrawing the ATM from the account | Patrika News

एटीएम बदलकर खाते से राशि निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

locationबालाघाटPublished: Feb 19, 2019 09:24:50 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

1 लाख 60 हजार 700 रुपए निकाले थे एटीएम से

balaghat

एटीएम बदलकर खाते से राशि निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

लांजी. लांजी पुलिस ने एटीएम बदलकर एटीम से राशि निकालने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर २० फरवरी तक रिमांड पर लिया है।
थाना प्रभारी नितिन अमलावद ने बताया कि १२ फरवरी को जियालाल रणदिवे के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। जिसमें उसने बताया था कि ४ फरवरी को जियालाल रणदिवे अपने भाई भोजराज रणदिवे का एसबीआई का एटीएम कार्ड लेकर राशि निकालने गया था। एटीएम में ही धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर भोजराज रणदिवे के खाते से १ लाख ६० हजार ७०० रुपए अलग-अलग स्थानों और अन्य व्यक्तियों के खाते में ट्रांसफर कर निकाले गए थे। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा ४२० भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान थाना लांजी में १८ फरवरी को संदेही सोनू यादव पिता हीरामन यादव (२६) निवासी ग्राम दवइत थाना महनगर जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश हाल निवास इंद्रप्रस्त कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ को सूचना पर थाना लाकर पुछताछ की गई। आरोपी सोनू यादव के द्वारा जूर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से आरोपी को दो दिनों २० फरवरी तक का पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो