script.. ताकि स्व सहायता समूहों हो सकें सुदृड़ | ... so that self help groups can be strengthened | Patrika News

.. ताकि स्व सहायता समूहों हो सकें सुदृड़

locationबालाघाटPublished: Jul 21, 2019 03:12:36 pm

Submitted by:

mukesh yadav

बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन

karyshala

.. ताकि स्व सहायता समूहों हो सकें सुदृड़

बालाघाट. मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में गायखुरी स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में नाबार्ड के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिले में गठित स्व.सहायता समूहों की विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से लाभान्वित करते हुए उनकी आय सुनिश्चित करने हेतु बैकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में स्व.सहायता समूहों को ऋण वितरित करने वाले अग्रणी 03 बैंकों जिसमें मप्र ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं सिंडीकेट बैंक से 30 शाखा प्रबंधकों की उपस्थिति रही। अग्रणी जिला प्रबंधक दिगम्बर भोयर की उपस्थिति में स्व. सहायता समूहों की धरातल पर होने वाली विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जैसे स्व सहायता समूहों का बैंक बचत खाता खोला जाना, क्रेडिट लिंकेज किया जाना आदि। इस संदर्भ पर जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ द्वारा अवगत कराया गया कि मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत वर्तमान में 45 बैंक सखियों की सेवाएं विभिन्न बैंक शाखाओं में ली जा रही है एवं अन्य शाखाओं से अनुरोध किया गया है कि स्व. सहायता समूहों संबंधी समस्त कार्यो के लिए बैंक सखियों की सेवाएं ली जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा समूहों को शासन की सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबंधक दिगंबर भोयर, नाबार्ड से डीडीएम जीके शेट्टे, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ एवं जिला प्रबंधक ममता भिमटे उपस्थित रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो