scriptसिक्ख समाज ने नगर में निकाला नगर कीर्तन | Sikh society kicked out of town | Patrika News

सिक्ख समाज ने नगर में निकाला नगर कीर्तन

locationबालाघाटPublished: Nov 18, 2018 06:41:56 pm

Submitted by:

mahesh doune

सिक्खों के गुरू श्री गुरूनानक देव जी महाराज की जयंती के अवसर पर सिक्ख समाज द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया।

balaghat

सिक्ख समाज ने नगर में निकाला नगर कीर्तन

बालाघाट. सिक्खों के गुरू श्री गुरूनानक देव जी महाराज की जयंती के अवसर पर सिक्ख समाज द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा निकाला गया। जो शब्द कीर्तन करते हुए नगर के हनुमान चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक मेन रोड होते हुए कालीपुतली चौक, आम्बेडकर चौक से गोंदिया रोड होते हुए गुरूद्वारा पहुंच संपन्न हुआ। जहां गुरू का लंगर बांटा गया।
श्री गुरूनानक देव जी का ५५० वां प्रकाश पर्व
इस संबंध में जसवीरसिंह सौंधी ने बताया कि सिक्खों के गुरू श्री गुरूनानक देव जी का ५५० वां प्रकाश पर्व २३ नवम्बर को पूरे देश में हर्षोल्लास से धूमधाम के साथ मनाया जावेगा। इस अवसर पर १८ नवम्बर को नगर में श्री गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन के दौरान शहर का वातावरण स्वच्छ करते हुए सिक्ख समाज के लोग चलते है। जिसमें पंच प्यारे व गुरू ग्रंथ भी शामिल रहता है। श्री गुरूनानक देव जी जात-पात व ऊंच नीच में कभी भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने २३ नवम्बर को लंगर में सभी से उपस्थिति की अपील की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो