script

पिण्डदान करने आ रहे सात की टे्रक्टर पलटने से मौत

locationबालाघाटPublished: Nov 08, 2018 07:30:20 pm

Submitted by:

mahesh doune

कटंगी थाना के धनकोसा से ट्रेक्टर में पिण्डदान करने रामपायली चंदन नदी आ रहे सात लोगों की ट्रेक्टर पलटने से मौत हो गई।

balaghat

पिण्डदान करने आ रहे सात की टे्रक्टर पलटने से मौत

बालाघाट. कटंगी थाना क्षेत्र के धनकोसा गांव से ट्रेक्टर में पिण्डदान करने रामपायली चंदन नदी आ रहे सात लोगों की ट्रेक्टर पलटने से मौत हो गई। यह हादसा चिखलाबांध व भजियादंड के बीच दोपहर के समय उतराव में हुआ। इस हादसा में मृतकों में बिरनबाई पति बलराम पटले (65), शांता बाई पति देवाजी पटले (50) सपना पिता छतरलाल पटले (13), मीना पिता छतरलाल पटले (10), काव्या पिता राजेंद्र पटले (8), गुनगुन पिता शिवशंकर पटले (6 ), पूजा पिता ओमप्रकाश पटले (14) शामिल है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक घायल हुए है। जिनमें कुछ का उपचार जिला अस्पताल में व कुछ लोगों का सिविल अस्पताल वारासिवनी में उपचार किया जा रहा है। ट्रेक्टर में करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे।
गौरतलब हो कि इस हादसे की खबर लगते ही केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपने सर्मथक के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। मंत्री बिसेन ने सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे को फोन पर सूचना देकर अस्पताल बुलवाकर घायलों का उपचार कराया। इस दौरान मंत्री बिसेन ने कहा कि घटना काफी गमगीन है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी किया जा रहा है।
दशरथ का पिण्डदान करने आ रहा था परिवार
बताया गया कि सभी लोग धनकोसा निवासी दशरथ पटले का पिंडदान करने ८ नवम्बर की दोपहर रामपायली के चंदननदी आ रहे थे। इस दौरान चिखलाबांध व भजियादंड के बीच उतार मे ट्रेक्टर अनियंत्रित हो पेड़ से टकराकर पलट गया। इस घटना में मौके व अस्पताल में करीब सात लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि ट्रेक्टर पटले परिवार का ही था। जिसे ओमप्रकाश पटले चला रहा था।
ये हुए घायल
दुर्घटना में हुए घायल मंगलेगांव निवासी दयाराम पिता शोभाराम 65), देवाराम पटले (60), लोकचंद पिता बेनीराम पटले (48), देवरी बासी निवासी सतेन्द्र पिता केशव 50), उषा पति राजेन्द्र पटले (37), अमर पिता शिवशंकर पटले (11), आरती पिता सौरभ पटले (१०), ओमप्रकाश पिता बलराम (40), देवाजी पिता मीताजी पटले, ढालेश्वरी पति हीरालाल चौधरी (50), धुरवंता पति दशरथ पटले (६५), तरूण पिता ओमप्रकाश पटले (10), श्यामा पति नीलकंठ पटले (50), भागचंद पिता हरचंद (80), दिनदयाल पिता ढालचंद पटले (50) शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो