script

पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कैरियर अवसर मेले का हुआ शुभारंभ

locationबालाघाटPublished: Feb 15, 2019 08:56:33 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कैरियर अवसर मेले का हुआ शुभारंभ

balaghat

पीजी कॉलेज में दो दिवसीय कैरियर अवसर मेले का हुआ शुभारंभ

बालाघाट. शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में शुक्रवार को शिक्षित युवाओं को रोजगार संबंधी मार्गदर्शन देने और उन्हें रोजगार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से केरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभांरभ कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित, पूजन कर किया गया। मेले के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गोविंद सिरसाठे, प्रोफेसर अरिवंद तिवारी, प्रोफेसर पीएस कातूलकर, प्रोफेसर सुबेदार, क्रीडा अधिकारी जेएस सौंधी, कार्यक्रम संयोजक योगेश विजयवार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा की शासन की मंशा है की जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवा, राज्य, देश के वृहद स्तर के औद्योगिक व्यवसायिक संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं में कौशल वृद्धि कर रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी की बौद्धिक क्षमता समान होती है, बस हमें अपनी इच्छा शक्ति को पहचानने के बाद अपने केरियर का चयन करना चाहिए। हमें अपना स्वरोजगार स्थापना की ओर भी ध्यान देकर और दूसरों को भी रोजगार देने के लायक बनने की कोशिश करने की आवश्यक्ता है। देखा जाए तो शासकीय नौकरी सभी को तो नहीं मिल सकती। इस कारण हमे अपने स्वरोजगार की ओर भी ध्यान देते रहने की आवश्यक्ता है ताकि और लोगो को रोजगार भी दे सकंे। इसी उद्देश्य से इस केरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कॉलेज की ओर से कलेक्टर को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो