scriptपंवार समाज ने मनाई राजा भोज की जयंती नगर में निकाली शोभायात्रा | Panwar Samaj celebrates the celebration of King Bhoj's birth anniversa | Patrika News

पंवार समाज ने मनाई राजा भोज की जयंती नगर में निकाली शोभायात्रा

locationबालाघाटPublished: Feb 17, 2019 06:57:04 pm

Submitted by:

mahesh doune

राजा भोज पंवार युवा संगठन द्वारा 17 फरवरी को राजा भोज की जयंती मनाई गई।

balaghat

पंवार समाज ने मनाई राजा भोज की जयंती नगर में निकाली शोभायात्रा

बालाघाट. राजा भोज पंवार युवा संगठन द्वारा 17 फरवरी को राजा भोज की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वार्ड नंबर 32 स्थित पंवार मंगल भगल से राजा भोज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के सरस्वती नगर से हनुमान चौक, महावीर चौक, कालीपुतली चौक, आम्बेडकर चौक होते हुए मोतीतालाब में स्थित राजा भोज प्रतिमा स्थल पहुंच संपन्न हुई। शोभायात्रा में झांकियां आर्कषक का केन्द्र रही। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी वंदना की गई।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी, सांसद बोधसिंह भगत, विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, पंवार समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीएम शरणागत, नपाध्यक्ष वारासिवनी विवेक पटेल, नपाध्यक्ष बालाघाट अनिल धुवारे, खीरसागर पारधी, निरंजन बिसेन, मौसम हरिनखेड़े प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान राज्य सभा सांसद सोनी ने कहा कि पंवार समाज काफी संस्कार वाला होता है। राजा भोज का भोपाल को स्थापित करने में काफी योगदान रहा। वहीं सांसद भगत ने कहा कि राजा भोज की जयंती पर उनके बताए मार्गो व आदर्शो पर चलने की सभी प्रेरणा लेंवे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे देश में पुलवामा की घटना को लेकर शोक व आक्रोश व्याप्त है। आतंकियों ने कायराना हमला कर देश के ४० जवानों को मौत के घाट उतार दिया। उन शहीदों की शहादत का बदला लेने हर भारतवासी तैयार है। इस दौरान विधायक गौरीशंकर बिसेन सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो