script

सड़क के मरम्मत का कार्य को छोड़ा अधूरा

locationबालाघाटPublished: Jan 17, 2019 07:57:58 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

सरपंच ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

balaghat

सड़क के मरम्मत का कार्य को छोड़ा अधूरा

बालाघाट. किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत धड़ी की सरपंच पुनेश्वरी ठवकर शिकायत लेकर आई थी कि ग्राम धड़ी में अवंती बाई चौक से मंगोलीकला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सड़क बनाई गई है। लेकिन ठेकेदार ने सड़क के मरम्मत कार्य को अधूरा छोड़ दिया है। इस कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए। खैरलांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत मोहगांव बैजू का शैलेष बोरकर शिकायत लेकर आया था कि ग्राम पंचायत के मेट और सरपंच द्वारा मनरेगा के कार्यों में मस्टर रोल में फर्जी नाम से हाजरी भरकर गबन किया है। इसकी शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। बैहर तहसील के ग्राम गढ़ी बोदा का नकुलदास संत शिकायत लेकर आया था कि वह विकलांग है और पेंशन की राशि से ही गुजारा करता है। लेकिन उसे पिछले 6-7 माह से पेंशन नहीं मिली है।
लालबर्रा तहसील के ग्राम कंजई की संगीता गढ़पाले पति की मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग लेकर आई थी। संगीता का कहना था कि उसका पति पूरनलाल गढपाले वन विभाग में वाहन चालक था और उसकी मृत्यु 10 अगस्त 2018 को हो गई है। लेकिन उसे अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है। जिसके कारण उसे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह बैहर तहसील के ग्राम संजारी का अमृत सिंह मरावी शिकायत लेकर आया था कि उसकी भूमि हालोन बांध के लिए अधिग्रहित की गई है, लेकिन उसे अब तक मुआवजा नहीं मिला है। बालाघाट विकासखंड के ग्राम कटंगी बगदरा की चम्हारिन बाई प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आई थी। उसका कहना था कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मंजूर किया गया था। उसका मकान स्लेब उंचाई तक बन गया है। लेकिन राशि नहीं मिलने से पिछले तीन माह से उसका काम बंद पड़ा है।

ट्रेंडिंग वीडियो