scriptहनुमान जयंती-सुबह निकली पालकी यात्रा, शाम को शोभायात्रा ने किया नगर भ्रमण | Patrika News
बालाघाट

हनुमान जयंती-सुबह निकली पालकी यात्रा, शाम को शोभायात्रा ने किया नगर भ्रमण

हनुमान जयंती पर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन हुए। बालाघाट. हनुमान जयंती पर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन हुए। काली पुतली चौक के समीप स्थित मंदिर से सुबह हनुमान जी की पालकी यात्रा निकाली गई। जबकि शाम के वक्त त्रिपुर सुंदरी मंदिर से बाल हनुमान का स्वरुप धारण कर […]

बालाघाटApr 23, 2024 / 10:39 pm

Bhaneshwar sakure

हनुमान जी को सिंदूर का अभिषेक किया

हनुमान जयंती पर मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन हुए

हनुमान जयंती पर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन हुए।

बालाघाट. हनुमान जयंती पर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन हुए। काली पुतली चौक के समीप स्थित मंदिर से सुबह हनुमान जी की पालकी यात्रा निकाली गई। जबकि शाम के वक्त त्रिपुर सुंदरी मंदिर से बाल हनुमान का स्वरुप धारण कर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान आकाश रंगलानी ने रामभक्त हनुमान के बाल स्वरुप का रुप धारण किया। उन्होंने अपने सिर पर 40 किलो वजनी मुकुट धारण कर शोभायात्रा में पैदल चलते रहे। मंगलवार को सुबह से लेकर देर शाम तक हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ होते रहा। इस दौरान मंदिरों में प्रसाद का वितरण भी किया गया।

मंदिरों में पूजा-अर्चना सुबह से लगी रही भक्तों की भीड़

नगर के हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर, काली पुतली चौक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, बजरंग घाट स्थित हनुमान मंदिर, बूढ़ी स्थित हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुए। सुबह के समय वैदिक मंत्रोचारण के साथ हनुमान जी को सिंदूर का अभिषेक किया गया। उसके बाद सिंदूरी चोला धारण कराया गया।

हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

नगर के काली पुतली चौक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में सुबह 4 बजे से रामनाम का जाप शुरू हो गया था। सुबह 5.50 पर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसके बाद सुंदर कांड का पाठ किया गया। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और विहिप के सहयोग से हनुमान मंदिर से हनुमान लला की पालकी यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। पालकी यात्रा नगर भ्रमण के बाद पुन: मंदिर पहुंची। सुबह 9 बजे से 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शाम 7.30 बजे महाआरती हुई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से निकली शोभायात्रा

हनुमान सेवा दल समिति ने मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से रामभक्त हनुमान की शोभायात्रा निकाली। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे से यह शोभायात्रा शुरु हुई। इस वर्ष आकाश रंगलानी भगवान हनुमान के स्वरुप में रहे। जिन्होंने अपने सिर पर 40 किलो वजनी मुकुट धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुए। यह शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। जहां पूजा-अर्चना के बाद यह शोभायात्रा पीजी कॉलेज समीप हनुमान मंदिर पहुंची। जहां हनुमान जी की पूजा आराधना कर शोभायात्रा पुन: मंदिर लौट गई।

पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ महाप्रसाद का वितरण

नगर के वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर विविध आयोजन किए गए। पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह 5.37 बजे भगवान हनुमान जी का अभिषेक कर विशेष आरती की गई। संगीतमय सुंदरकांड का पाठ दोपहर 2 बजे से किया गया। शाम करीब 4 बजे हवन व महाआरती की गई। सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद शाम करीब 6 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया गया। समिति ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को शाम 7 बजे हनुमान चालीसा पाठ और प्रसाद वितरण किया जाता है।

Home / Balaghat / हनुमान जयंती-सुबह निकली पालकी यात्रा, शाम को शोभायात्रा ने किया नगर भ्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो