scriptतीन नेत्र रोग शिविर में 450 रोगियों का नेत्र परीक्षण | Eye test of 450 patients in three eye disease camps | Patrika News

तीन नेत्र रोग शिविर में 450 रोगियों का नेत्र परीक्षण

locationबालाघाटPublished: Oct 17, 2019 08:18:57 pm

Submitted by:

mukesh yadav

113 मोतियाबिंद के मरीज का हुआ जबलपुर में आपरेशन

तीन नेत्र रोग शिविर में 450 रोगियों का नेत्र परीक्षण

तीन नेत्र रोग शिविर में 450 रोगियों का नेत्र परीक्षण

बालाघाट. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा, बैहर एवं बिरसा में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित तीन नि: शुल्क नेत्र जांच शिविरों में 450 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। 113 मोतियाबिंद के आपरेशन देवजी नेत्रालय जबलपुर के द्वारा नि:शुल्क संपन्न कराए गए। आयोजन महावीर इंटरनेशनल के ताराचंद कालूराम बाफना बालाघाट ट्रस्ट और ज्ञानचंद बाफना के द्वारा 17 अक्टूबर को परसवाड़ा, 15 को बैहर एवं 16 को बिरसा में किया गया। इन तीन शिविरों में ५० से अधिक गांवों से 450 लोगों ने आकर अपना पंजीयन करवाया और नि:शुल्क जांच करवाई। जिसमें 175 लोगों को चश्मे वितरित किए गए। वहीं गुरूवार को परसवाड़ा में 62 लोगों को मोबिया बिंद पाया गया। इनमें से 113 लोगों को चिन्हित कर इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है। शिविर में डॉक्टर सोहन बारेकर, डॉ आकाशदीप, सतीश यादव दोनों देवजी नेत्रालय जबलपुर ने इलाज किया। इस दौरान चेयरमेन प्रफुल्ल जैन, विशाल महानंद, पंकज जैन, संजय जैन, देवेंन्द्र कटरे, राजू यादव, मोती कोचर, सिद्धकरण कांकरिया, रामकुमार गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, बंटी जैन, प्रवीण अग्रवाल, पप्पू जैन, संजय जायसवाल, अनिल जैन सहित अन्य लोगों के सहयोग से शिविर संपन्न हुए। 18 अक्टूबर को लामता में एवं 19 अक्टूूबर को किरनापुर में तथा 20 अक्टूबर को लांजी में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो