script

आईटीआई प्रशिक्षितों को उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार

locationबालाघाटPublished: Jun 14, 2019 09:29:13 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

बैठक में अनेक विषयों पर हुई चर्चा

balaghat

आईटीआई प्रशिक्षितों को उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार

बालाघाट जिले में स्थित 6 शासकीय आईटीआई से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित होने वाले युवाओं को जिले में स्थित विभिन्न उद्योगों में रोजगार उपलब्ध कराने व जिले में स्थापित उद्योगों के अनुसार कुशल प्रशिक्षित युवा तैयार करने के संबंध में चर्चा के लिए 14 जून को कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में अधिकारियों-उद्यमियों की बैठक का आयोजन किया गया था।
बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया, जिला रोजगार अधिकारी अशोक मेश्राम, जनजातीय कार्य विभाग के विनय राहंगडाले, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र लटारे, अग्रणी बैंक प्रबंधक दिगम्बर भोयर, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण अंजना जैतवार, महिला सशक्तिकरण अधिकारी वंदना धूमकेती, आईटीआई के प्रशिक्षक व उद्यमी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि बालाघाट जिले में 56 इंडस्ट्री हैं और इन्हें एक वेबसाइट में दर्ज किया गया है। जिले की 6 शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षित युवाओं के उद्योगों व कंपनियों में प्लेसमेंट के अवसर सुलभ कराए जा रहे है। माह अप्रैल से जून 2019 तक 300 युवाओं के प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 77 युवाओं का प्लेसमेंट हो चुका है। आईटीआई में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के साथ युवाओं को रोजगार की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है। बैठक में उद्यमियों ने बताया कि उन्हें आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित युवा जिले में नहीं मिल रहे है। उन्हें अन्य जिलों से प्रशिक्षित लोगों को अपने उद्योग में लाना पड़ रहा है। इसके लिए आईटीआई में प्रशिक्षण के स्तर को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो