scriptसमारोह में झलकी पंवार समाज की संस्कृति | Culture of the Zalaki Panwar Society at the Festival | Patrika News

समारोह में झलकी पंवार समाज की संस्कृति

locationबालाघाटPublished: Feb 16, 2019 06:53:19 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

पंवार समाज मिलन समारोह और राजा भोज जयंती का हुआ आयोजन

balaghat

समारोह में झलकी पंवार समाज की संस्कृति

बालाघाट/नेवरगांव. स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में क्षत्रिय पंवार समाज नेवरगांव द्वारा चक्रवर्ती राजा भोज की जयंती व पंवार समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया। तेजराम बोपचे पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत नेवरगांव, केएल बिसेन शिक्षक इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कृष्ण मंदिर में पूजन अर्चन कर बारात निकाली गई। अपनी पंवारी संस्कृति को जीवंत करते हुए छकड़ा में बारात निकाली गई। दूल्हा हेमराज हरिनखेड़े और दुल्हन उषा हरिनखेेड़े बैलगाड़ी खांचर में सवार थे। बारात के आगे-आगे घोड़ों में सवार होकर सुरेंद्र राणा, शिवलाल भगत, सारंग चौधरी बारात का नेतृत्व कर रहे थे। बारात में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढपली सिंग बाजा के संग बांसुरी बजाते हुए बाराती गोपी टोला व नेवरगांव का नगर भ्रमण करते हुए समारोह स्थल पहुंची।
कार्यक्रम के दौरान पंवारी गीत-संगीत की भी प्रस्तुति दी गई। जिसमें सुरेंद्र ठाकरे ने पंवारी में नकल गाकर सभी को हंसने-नाचने पर मजबूर किया। वहीं नीता बोपचे ने अतिथियों के स्वागत में पंवारी में कहा गुलशन मा जसो बहार आय गई, सहरा मा जसो फुहार आय गई। तुमरो आवन लेक खिल उठयो यो मंच, सबको चेहरा पर मुस्कान आय गई। जैसे गीतों से माहौल में समा बांध दिया। राजा भोज धारा नगरी के सिंधूल नामक राजा के पुत्र थे उनकी माता का नाम सावित्री था। कहते हैं वह बहुत बड़े वीर प्रतापी पंडित और युग ग्राही थे। अच्छे कवि, दार्शनिक और ज्योतिषी थे। सरस्वती कांडाभरण, श्रंगारमंजरी, चंपूरामायण चालूचर्या, तत्वप्रकाश, व्यवहार समुच्चय आदि अनेक ग्रंथ इनके लिखे हुए बतलाए जाते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, राजा भोज पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं रात में ग्राम की विभिन्न मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम को ललित पारधी बजरंग दल प्रांत संयोजक, खेमराज हरिनखेड़े सरपंच बल्लाहरपुर, भेजेंद्र चौधरी पंतजलि योगपीठ, जयसिंह बोपचे सोसायटी अध्यक्ष, नरेंद्र पारधी बडग़ांव, नरेंद्र पटले उप सरपंच मुरझड़, प्रभुलाल बघेले बडग़ांव, अरुण गौतम लालबर्रा ने सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रभारी सुरेंद्र सिंह राणा, डॉ ईश्वरी चौधरी, सुखराम भगत, कार्यक्रम संगीत प्रभारी नीता बोपचे, प्रभु लाल बोपचे, राजेश बोपचे, यकीन चौधरी, प्रभु दयाल बोपचे, नंदलाल हनवत, शिवलाल भगत, ओरीलाल बिसेन, गोसा राम चौधरी, लोचन लाल गौतम, अशोक पारधी, सूरज बघेले, नरेंद्र बिसेन, महेश हनवत, भैयालाल आड़े, हनुमान प्रसाद बोपचे, श्याम लाल भगत, विवेक राणा, रिंकू चौधरी, गुलेन्द्र भगत, जितेंद्र सोनवाने, गौरीशंकर चौहान, महेश बोपचे सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो