scriptआतंकी घटना का हो रहा विरोध, शहीदों को दी श्रद्धाजंलि | Conflict of Terrorist Incidents, Shraddhajanali given to martyrs | Patrika News
बालाघाट

आतंकी घटना का हो रहा विरोध, शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

जगह-जगह हो रहा प्रदर्शन

बालाघाटFeb 16, 2019 / 07:19 pm

Bhaneshwar sakure

balaghat

आतंकी घटना का हो रहा विरोध, शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

बालाघाट. पुलवामा में आतंकी घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है। कहीं टायर जलाकर विरोध जताया जा रहा है तो कहीं शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जा रही है।
मोहगांव में पुलवामा के आतंकी घटना के विरोध में शनिवार को मोहगांव मलाजखंड मुख्यालय में भी सामूहिक रुप से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्थानीय बस स्टैंड में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान और आतंकवादी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं घटना में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर राकेश देशमुख, सुनील अग्रवाल, अमीनदास, मोजेश बघेल, जितेन्द्र राहंगडाले, जुबेर खान, निक्कीदास टांडिया, पंकज श्रीनाग, नूवेद खान, निलेश पनरिया, शैलेष श्रीवास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इसी तरह पुलवामा आतंकी हमले में देश की सुरक्षा कंपनी सीआरपीएफ जवानों के बलिदान और उनकी शहादत को नमन करते हुए अखिल भारतीय ओबीसी महासभा वारासिवनी के तत्वावधान मेें गोलीबारी चौक में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। वहीं इस घटना की निंदा की। इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी भी की। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष बीआर पटले, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मानिक ठाकरे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकरे, किसान मोर्चा जिला संयोजक राजू बोपचे, नगर अध्यक्ष नरेन्द्र कटरे, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र बिसेन, नगर महासचिव तेजनंद जैतवार, नगर संयोजक दिलीप बिसेन, लोधी समाज के पूर्व अध्यक्ष तेजलाल नगपुरे, विश्व हिंदू परिषद सदस्य संगम देवगडे, जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटले, चिकित्सा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष युवराज राहंगडाले, युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश ठाकरे, उपाध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद जैतवार, ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप बिसेन, वारासिवनी छात्र मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष अविनाश सूर्यवंशी, लालबर्रा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विनय चौधरीए सहित अन्य मौजूद थे।
भाजपाईयों ने पुलवामा आतंकी घटना के विरोध में पाकिस्तान का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। नगर के जय स्तंभ चौक में भाजपाईयों के द्वारा पुतला दहन कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, कृषि समिति सभापति किशोर अमुले, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष निर्दोष मॉडल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रदीप शरणागत, नगर मंडल अध्यक्ष रमेश ठाकरे, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीप चौहान सहित अन्य मौजूद थे। पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलवामा जिले में गुरूवार को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए है और यह पाकिस्तान की असहिष्णुता है ऐसी हरकत पाकिस्तान आतंकवादियों के माध्यम से वर्र्षोंे से कश्मीर-सीमा में कर रहा है। जिसका विरोध सरकार बार-बार कर रही है। फिर भी पाकिस्तान बाज नहीं आता। केन्द्र सरकार पाकिस्तान को र्इंट का जवाब पत्थर से देगी। इस अवसर पर राजू गोयल, अजय बांगरे, पवन मोहबे, संतोष पारधी, राजेश सिंघई, शरद डेकाटे, किशोर पालेवाल, पीतांबर नागेश्वर, शानू सिंघई, प्रणय श्रीवास्तव, शोहेब खान सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Balaghat / आतंकी घटना का हो रहा विरोध, शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो