scriptसड़क सुरक्षा के प्रति सजगता लाने चलाए अभियान का हुआ समापन | Closing the campaign for awareness on road safety | Patrika News
बालाघाट

सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता लाने चलाए अभियान का हुआ समापन

प्रदेश सरकार ने यातायात विभाग के माध्यम से यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया।

बालाघाटSep 13, 2018 / 12:38 pm

mahesh doune

balaghat

सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता लाने चलाए अभियान का हुआ समापन

बालाघाट. प्रदेश सरकार ने यातायात विभाग के माध्यम से यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने ४ सितम्बर से सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया। जिसका समापन ११ सितम्बर को स्थानीय कमला नेहरू सभागार में किया गया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली, कलेक्टर डीव्ही सिंह, पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया बतौर अतिथि शामिल रहे।
हिदायत दे चालानी कार्रवाई की
इस सप्ताह के दौरान जहां यातायात विभाग ने बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने, शराब पीकर, नाबालिग के वाहन चलाने सहित यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की हिदायत देने के साथ चालानी कार्रवाई भी की। इसके अलावा यातायात विभाग ेके पुलिसकर्मी द्वारा स्कूली बच्चों को सड़क पर चलते समय सजग रहने व यातायात नियमों के बारे में बताया गया। नगर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर व प्रोजेक्टर के माध्यम से भी नियमों की जानकारी दी गई।
सजग रहने दी जानकारी
इस दौरान केबिनेट मंत्री बिसेन ने यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने कहा। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। मानव जीवन एक बार ही मिलता है और इसे सड़क दुर्घटना में न गंवाए। सड़क पर चलते समय थोड़ी सी लापरवाही जान लेवा साबित होती है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत
इस दौरान यातायात विभाग ने स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराई। जिसमें भाषण, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। यातायात थाना प्रभारी स्नेहा चंदेल ने अभियान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अतिथियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Home / Balaghat / सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता लाने चलाए अभियान का हुआ समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो