script

बच्चे सीख रहे नृत्य कला के गुर

locationबालाघाटPublished: May 22, 2019 05:17:32 pm

Submitted by:

mukesh yadav

निकेतन में प्रांरभ हुआ समर कंप

samar camp

बच्चे सीख रहे नृत्य कला के गुर

बालाघाट. शहर की साहित्यिक संस्था नूतन कला निकेतन में सोमवार को पंडित मिथिलेश मिश्रा के द्वारा गुरू वंदना के साथ ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक प्रशिक्षण शिविर का शुभांरभ करया गया। इस शिविर में 5 साल से लेकर 15 साल एवं 15 साल से अधिक उम्र की युवती एवं महिलाए शामिल हो रही है। शिविर में शामिल होने वाले प्रशिक्षार्थियों को कत्थक नृत्य, लोक नृत्य, लोकगीत, लघुनाटक, सुगम संगीत, तबला वादन, वेस्र्टन डांस, मूर्तिकला, चित्रकला, हस्तशिल्प क्राफ्ट जैसी विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु खैरागढ़ से पधारे सुनील मेरावी, डिंडोरी से संतोष श्याम, अर्चना गुप्ता, ओमेश्वरी मात्रे, अशोक मिश्र, शंशाक सूर्यवंशी आदि प्रशिक्षण देंगे। निकेतन के इस ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक शिविर सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी, जो 11 बजे तक प्रतिदिन चलेगी। निकेतन ने नगर के गणमान्यों को आग्रह किया हैं कि वे अपने बच्चों को इस ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षण हेतु अवश्य पहुंचाए। वे आवेदन पत्र निकेतन कार्यालय से प्राप्त कर अभी भी जमा कर सकते है।
साथ ही निकेतन के अध्यक्ष रूप बनवाले ने बताया कि 25 मई से राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के महिला, पुरूष नवयुवक नवयुवती आदि सम्मिलित हो सकेंगे। बालाघाट नगर के बाहर से आने वाले प्रशिक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क आवास व्यवस्था निकेतन द्वारा की जाएगी। इस राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में प्रसिद्ध रंगकर्मी मो. जहांगीर खान पटना (बिहार) के अतिरिक्त मप्र नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक संजय उपाध्याय के अलावा वर्तमान निदेशक मप्र नाट्य विद्यालय आलोक चटर्जी की उपस्थिति होगी। निकेतन ने नवयुवक नवयुवतियों से आग्रह किया है कि इस अवसर का लाभ उठाए और इस राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में शामिल हो।

ट्रेंडिंग वीडियो