scriptनहर का नहीं हो पा रहा निर्माण, परेशान हो रहे किसान | Can not construct canal, farmers worried | Patrika News

नहर का नहीं हो पा रहा निर्माण, परेशान हो रहे किसान

locationबालाघाटPublished: Apr 19, 2019 05:34:20 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

एक्वाडक्ट का निर्माण कार्य किए जाने की मांग, नट्टीटोला के ग्रामीणों ने उठाई आवाज

balaghat

नहर का नहीं हो पा रहा निर्माण, परेशान हो रहे किसान

बालाघाट/कटंगी. मध्यम सिंचाई परियोजना नहलेसरा जलाशय की बडग़ांव माइनर पर नट्टीटोला मार्ग में पहुंचावल का निर्माण होगा या नहीं इसको लेकर काफी संशय है। दरअसल, कटंगी से नट्टीटोला मार्ग के बीच नहर पर पहुंचावल के निर्माण की काफी लंबे अर्से से मांग की जा रही है। जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगाई जा चुकी है जिसके बाद इन नेताओं ने पहुंचावल निर्माण का आश्वासन तो दिया है लेकिन अब जब बडग़ांव माइनर पर नहर के सुदृढ़ीकरण, लाइनिंग व सुधार का कार्य प्रगति पर है तो पहुंचावल के नवनिर्माण की उम्मीद की जा रही है। जल संसाधन विभाग अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम मड़ावी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पहुंचावल का निर्माण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बडग़ांव माइनर के जीर्ण-शीर्ण और काफी सालों से सुधार व मरम्मत कार्य नहीं होने की वजह से नहलेसरा जलाशय का पानी नहरों के माध्यम से खेतों तक नहीं जा पा रहा था। वहीं इस माइनर पर काफी सालों पुराना पहुंचावल (एक्वाडक्ट) भी है। जो जर्जर हो चुका है। जिस कारण हमेशा ही हादसे का डर बना रहता है। चुकिं इस पहुंचावल के नीचे से नट्टीटोला के निवासी आवागमन करते है। जिन्होंने बताया कि पहुंचावल के नीचे से पानी रिसते ही रहता है। जिससे हमेशा हादसे का डर बना हुआ रहता है। नट्टीटोला वासियों ने बताया कि पहुंचावल के निर्माण की नितांत आवश्यकता है। बहरहाल, बडग़ांव माइनर का नवीनीकरण नहीं होने से करीब 30 गांवों के किसानों के खेतों तक फसलों की सिंचाई के लिए आसानी से पानी पहुंचेगा। जिसमें खमरिया, चिचगांव, खजरी, सेलवा, बडग़ांव सहित अन्य गांव शामिल है।
इनका कहना है
अभी नहर का काम किया जा रहा है। बडग़ांव माइनर पर नट्टीटोला पहुंचावल का निर्माण भी होना है।
-घनश्याम मड़ावी, एसडीओ जल संसाधन विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो