scriptधमकी के बावजूद लाये दुल्हन का गौना तो मां-बेटे पर किया तेजाब से हमला, पहले फूंका घर फिर फेंका एसिड | Acid attack on mother and his son in bahraich | Patrika News

धमकी के बावजूद लाये दुल्हन का गौना तो मां-बेटे पर किया तेजाब से हमला, पहले फूंका घर फिर फेंका एसिड

locationबहराइचPublished: Jun 16, 2019 01:34:02 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे गंभीर सवाल- कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने पर गंभीर हैं सीएम योगी- उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे अपराधिक मामले

Bahraich

धमकी के बावजूद लाये दुल्हन का गौना तो मां-बेटे पर किया तेजाब से हमला, पहले फूंका घर फिर फेंका एसिड

बहराइच. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे की कानून-व्यवस्था दुरुस्त हर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, बावजूद क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रेवलिया गांव का है, जहां दलित मां-बेटे पर दबंगों ने तेजाब से हमला कर दिया। हमले में मां-बेटे गम्भीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हुजूरपुर थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपितों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें

17 साल की नाबालिग ही निकली मासूम की कातिल, दरिंदगी ऐसी कि सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीडियो

रेवलिया गांव निवासी रामलाल ने अपने बेटे हरीराम (25) का विवाह दो वर्ष पूर्व कटका गांव निवासी एक लड़की से किया था। पीड़ित का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से उनके मोबाइल पर बहू का गौना न लाने का दबाव अज्ञात लोग बना रहे थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके पास अक्सर अज्ञात लोगों का फोन आता है कि बहू को विदा मत कराना नहीं तो बेटे से हाथ धो बैठोगे। वह नहीं माना तो और बहू को विदा करा लाया तो तो दबंगों ने उसके घर में आग लगा दी। उन्होंने पुलिस को सूचना भी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। शिकायत करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर परिवार ने दिल्ली में काम कर रहे बेटे को वापस घर बुला लिया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात रामलाल और उनकी पत्नी अनीता (45) व बेटा हरीराम घर के बाहर सो रहे थे। तभी चुपके से आये लोगों ने मां-बेटे पर तेजाब फेंक दिया।, जिसमें दोनों गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो