scriptजयपुर के जत्थे ने प्रयाग राज में किया कुंभ स्नान | kumbh mela 2019: jaipur group | Patrika News

जयपुर के जत्थे ने प्रयाग राज में किया कुंभ स्नान

locationबगरूPublished: Feb 13, 2019 03:06:07 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मानसरोवर से महिलाओं का एक जत्था कुंभ स्नान करने प्रयाग रवाना हुआ तो परिवार के सबसे अहम सदस्य लड्डू गोपाल को कैसे भुलाया जा सकता था।

fdf
जयपुर। मानसरोवर से महिलाओं का एक जत्था कुंभ स्नान करने प्रयाग रवाना हुआ तो परिवार के सबसे अहम सदस्य लड्डू गोपाल को कैसे भुलाया जा सकता था। गंगा में डुबकी लगवाने के बाद लड्डू गोपाल का श्रृंगार भी किया गया और भोग भी लगाया गया।
जयपुर के सोडाला इलाके में रहने वाली पुष्पा देवी ने कहा कि हम इन्हें लेकर नहीं आए, बल्कि ये हमें यहां लेकर आए हैं। मंजू भंडारी ने बताया कि उनके परिवार में हर काम की शुरूआत लड्डू गोपाल से होती है।

सर्दी से बचाने को पहनाए ऊनी कपड़े
रविवार को प्रयाग में कड़ाके की सर्दी थी, जयपुर से आई महिलाओं ने लड्डू गोपाल को सर्दी से बचाने के लिए उनकी प्रतिमा को ऊनी कपड़े पहनाएं और रात में कंबल भी ओढाया। कुछ लोगों ने तो सफर में लड्डू गोपाल के लिए अलग से ट्रेन का टिकट भी लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो