scriptश्रीराम की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रंगीन धमाकों के साथ आतिशबाजी, ड्रोन से रखी नजर | A wave of devotion swelled in the procession of Shri Ram, fireworks with colorful explosions, drones kept an eye on the procession | Patrika News
बगरू

श्रीराम की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रंगीन धमाकों के साथ आतिशबाजी, ड्रोन से रखी नजर

बगरू. रामनवमी पर्व पर बुधवार को भगवान राम की विशाल शोभायात्रा कस्बे के बड़ी का खेड़ा से शाही रथ पर विराजमान श्रीराम की झांकी के साथ ध्वज पूजन के बाद रवाना हुई। ढोल नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ हाथों में पताका व तिरंगा और सिर पर भगवा साफा पहने हुए युवा भक्त, नारी शक्ति व […]

बगरूApr 18, 2024 / 05:53 pm

Narottam Sharma

श्रीराम की शोभायात्रा

श्रीराम की शोभायात्रा

बगरू. रामनवमी पर्व पर बुधवार को भगवान राम की विशाल शोभायात्रा कस्बे के बड़ी का खेड़ा से शाही रथ पर विराजमान श्रीराम की झांकी के साथ ध्वज पूजन के बाद रवाना हुई। ढोल नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ हाथों में पताका व तिरंगा और सिर पर भगवा साफा पहने हुए युवा भक्त, नारी शक्ति व नन्हे बच्चे जय श्रीराम के जयघोष के साथ रवाना हुए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर पुलिस लाइन से भारी जाप्ता मौजूद रहा। पुलिस प्रशासन व दो ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। श्रीराम शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा का बगरू विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रीराम शोभायात्रा सुबह सवा नौ बजे प्रारंभ हुई जो कि डाकबेल पुलिया के नीचे, लिंक रोड, पाल वाले बालाजी, बागडों का मोहल्ला, यादवों का मोहल्ला, धोबियों का मोहल्ला, झाग बस स्टैंड, नाड़ी का मोहल्ला, चूड़ी बाजार, छीपों का मोहल्ला, गंगा माता बाजार, नेहरू बाजार, रघुनाथ बाजार, जुगल बाजार, बिहारी बाजार, सांभर वालों का चौक, बिसायतियों का मोहल्ला, जामा मस्जिद के सामने होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। शोभायात्रा में श्रीराम के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा।
जगह जगह पुष्प वर्षा
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। पेयजल, शिकंजी, मिल्करोज, शरबत, छाछ, राबड़ी, आइसक्रीम, फ्रूट्स की व्यवस्था की गई। वही इस बार हनुमान सहित अन्य मुखौटे आकर्षण का केंद्र रहे। युवा जयघोष के साथ पताकाओं को लहराते हुए चल रहे थे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम नीरज पाठक, सहायक पुलिस आयुक्त सदर अनिल शर्मा, बगरू एसीपी अमीर हसन, थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी, सेज थानाधिकारी इंदु शर्मा, भांकरोटा थानाधिकारी राजकुमार मीणा, बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल, कालवाड़ थानाधिकारी महावीरसिंह यादव मौजूद रहे।

Home / Bagru / श्रीराम की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रंगीन धमाकों के साथ आतिशबाजी, ड्रोन से रखी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो