scriptशांतिकुंज हरिद्वार से आए अमृत कलश को 40 गांव में कराया भ्रमण | Amrit Kalash Yatra Rath from Gayatri Teerth Shantikunj Haridwar | Patrika News
बड़वानी

शांतिकुंज हरिद्वार से आए अमृत कलश को 40 गांव में कराया भ्रमण

-गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आए अमृत कलश यात्रा रथ का पिछले 4 दिनों से पूरे तहसील में भ्रमण हो रहा है

बड़वानीFeb 10, 2024 / 04:53 pm

harinath dwivedi

Amrit Kalash Yatra Rath from Gayatri Teerth Shantikunj Haridwar

शांतिकुंज हरिद्वार से आए अमृत कलश को 40 गांव में कराया भ्रमण

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव…
बडवानी/पानसेमल. पानसेमल तहसील में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आए अमृत कलश यात्रा रथ का पिछले 4 दिनों से पूरे तहसील में भ्रमण हो रहा है। तहसील में 4 केंद्र गायत्री शक्तिपीठ पानसेमल, प्रज्ञा पीठ आमदा, गायत्री चेतना केंद्र राखी बुजुर्ग तथा गायत्री शक्तिपीठ खेतिया में बनाए गए है। अमृत कलश तीर्थ यात्रा का रथ 3 केंद्रों के 30 ग्रामों में भ्रमण कर चुका है। शेष 10 गांव शनिवार को पूरे हो जाएंगे। यात्रा का उद्देश्य माता भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष गायत्री परिवार पूरे राष्ट्र में मना रहा है। मातृ शक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन का भी शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है।
गांवों में गुरुदेव के कुछ संदेश लेकर गायत्री परिवार भ्रमण कर रहा है। जिसमें नशा मुक्ति अभियान, नारी सशक्तिकरण अभियान, पर्यावरण संवर्धन अभियान, बाल संस्कार संवर्धन अभियान जैसे मुद्दों पर परिजनों का लक्ष केंद्रित किया जा रहा है। हर गांव में दीप यज्ञ के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य हो रहा है। दीप यज्ञ कार्यक्रम पानसेमल तहसील तीर्थ रथ प्रभारी संजय शिरोड़े द्वारा संपन्न किए जा रहे है। 5 गायत्री परिजनों की टोली में प्रकाशचंद्र शार्दुल, श्रावण ठाकुर, दशरथ बाघ, दिनेश माली, तेरसिंग तड़वे है। कृष्णकांत चौधरी, राजेंद्र जगताप, त्रिंब्यक पाटील के मार्गदर्शन में रथ भ्रमण का कार्य संपन्न हो रहा है। जानकारी शताब्दी ज्योति अमृत कलश रथ यात्रा प्रभारी संजय कुमार शिरोड़े ने दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो