scriptतमसा बचाओ अभियान: रेडक्रास सोसाइटी ने किया पौधरोपण, बताये लाभ | Tamsa Bachao Abhiyan Red Cross Society Chairman Planting a Plant | Patrika News
आजमगढ़

तमसा बचाओ अभियान: रेडक्रास सोसाइटी ने किया पौधरोपण, बताये लाभ

रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ने कहा शिव स्वरूप और सर्वस्व त्यागी होते हैं पौधे।

आजमगढ़Sep 17, 2018 / 08:53 am

रफतउद्दीन फरीद

Plantation

पौधरोपण

आजमगढ़. भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को तमसा बचाओ अभियान के अंतर्गत राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी रैदोपुर के पीछे तमसा तट पर पौधरोपण किया गया। जिसमे सोसाइटी द्वारा 51 पौधे भी रोपण किये गये।
सोसाइटी के चेयरमैन दिवाकर तिवारी ने कहा कि पौधे शिव स्वरूप एवं सर्वस्व त्यागी होते है। पौधे मानव जनित गंदगियों, विषैले पदार्थो को अवशोषित कर मानव कल्याण के लिए फल-फूल लकड़ी औषधि एवं जीवन रक्षक, गैस आक्सीजन प्रदान करते है। शिक्षक संघ के मंत्री इन्द्रासन सिंह ने कहा कि पौधों के बगैर धरती पर जीवन सम्भव नहीं है। ऐसी स्थिति में पौधरोपण से अधिक पवित्र कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता। इस दौरान चैयरमैन दिवाकर तिवारी व कोषाध्यक्ष कल्पनाथ सिंह ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सोसाइटी द्वारा मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसे सफल बनाने की अपील करते हुए सभी से रक्तदान करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर सोसाइटी के चैयरमैन दिवाकर तिवारी, शिक्षक संघ के महामंत्री इन्द्रासन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, डा पूनम सिंह, अल्का सिंह, अरविन्द चित्रांश, प्रभाकर राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश राय, रमेश सिंह, सहित सोसाइटी व तमसा परिवार से जुड़े समाजसेवी मौजूद रहे।
सरकारी नलकूप के लिए हुआ भूमि पूजन

आज़मगढ़। विकासखंड कोयलसा के सुरजीपुर बौढ़ियागांव में राजकीय निगम के सरकारी नलकूप का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन भाजपा के वरिष्ठ नेता व क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र ने किया। श्री मिश्र ने कहा कि यह प्रयास ग्राम प्रधान व भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष चौबे के अथक प्रयास का परिणाम है कि नलकूप के लग जाने से अगल-बगल के किसान सिंचाई से लाभान्वित होंगे। अब कोई किसान की फसल पानी बिना नहीं खराब होगी। किसान की आय दोगुनी से ज्यादा होगी यही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ जिले में कुल 20 नलकूप दिया है उनका सपना है कि जब किसान मजबूत होगा तभी देश तरक्की करेगा। इस अवसर पर चंद्रजीत तिवारी, अखिलेश चौबे सहित आदि लोग मौजूद रहे।
By Ran Vijay Singh

Home / Azamgarh / तमसा बचाओ अभियान: रेडक्रास सोसाइटी ने किया पौधरोपण, बताये लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो