scriptबेटे ने शराब के लिये मांगे पैसे तो पिता ने पीट- पीटकर मार डाला | Son brutally beaten till death after money demand for Liquor | Patrika News

बेटे ने शराब के लिये मांगे पैसे तो पिता ने पीट- पीटकर मार डाला

locationआजमगढ़Published: Sep 19, 2018 10:15:03 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

निजामाबाद थाना क्षेत्र के चंदाभारी गांव की घटना

Brutally beaten till death

बेटे की पीट- पीटकर हत्या

आजमगढ़. पुत्र के शराब पीने के आदत से नाराज होकर पिता ने अपने ही बेटे को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के चंदाभारी गांव में बुधवार की सुबह हुई। निजामाबाद क्षेत्र के चंदाभारी ग्राम निवासी तिलकधारी के दो बेटों में बड़े 25 वर्षीय प्रकाश को शराब के नशे की लत थी। बुधवार की भोर में प्रकाश शराब पीने के लिए अपने पिता से पैसा मांगने लगा। इंकार करने पर वह पिता से भिड़ गया।
इस बात से नाराज तिलकधारी ने प्रकाश की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल प्रकाश को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन प्रकाश में सुबह करीब आठ बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में मृत युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त

अहरौला थाना क्षेत्र के गोपालपुर भेदौरा गांव के पास मंगलवार की शाम हुई दुर्घटना में मृत अज्ञात युवक की शिनाख्त बुधवार को भी संभव नहीं हो सकी। शव को अस्पताल के मर्चरी रूम में रखा गया है। बताते हैं कि अहरौला क्षेत्र के गोपालपुर भेदौरा गांव के पास राहगीरों ने मंगलवार की शाम सड़क पर 25 वर्षीय अज्ञात युवक को मृत हालत में पड़े देखा। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मृतक के शरीर पर सफेद रंग की शर्ट व काले रंग की पैंट तथा लाल गमछा मौजूद था।
अबूझ हाल में झुलसी वृद्धा ने तोड़ा दम
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला गांव में मंगलवार की शाम अबूझ हाल में झुलसी वृद्धा की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जीयनपुर क्षेत्र के धनछुला ग्राम निवासी 70 वर्षीय कलावती देवी पत्नी स्व. कांता मंगलवार को दिन में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई।
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचाराधीन वृद्धा ने देर शाम दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के दो पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो