scriptलोकसभा चुनाव में इस तरीके से विरोध दर्ज करेंगे लोग, रैली निकालकर दी चेतावनी, सभी राजनीतिक दलों की बढ़ी टेंशन | People will Protest against Government in Loksabha election | Patrika News

लोकसभा चुनाव में इस तरीके से विरोध दर्ज करेंगे लोग, रैली निकालकर दी चेतावनी, सभी राजनीतिक दलों की बढ़ी टेंशन

locationआजमगढ़Published: Mar 24, 2019 10:56:57 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

रैली निकालकर मतदान के प्रति किया जागरूक

People protest

लोगों का विरोध

आजमगढ़. लोकतंत्र के पर्व में देवारावासियों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए देवारा विकास सेवा समिति के बैनर तले रविवार को अध्यक्ष रामकेदार यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। आओ करें शत प्रतिशत मतदान की अनोखी पहल के जरिये देवारा वासियों से मुखर नाराजगी जाहिर करने की अपील किया गया।
रामकेदार यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा शस्त्र मतदान है। मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि देवारा क्षेत्र 200 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले होने के बावजूद क्षेत्र में सरकारी बैंक, एटीएम, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज चालू हालत में कोई भी अस्पताल, युवा व किसान प्रशिक्षण केंद्र सरकारी बस, बांधे के भीतर पुल व पुलिया रोड. व सम्पर्क जैसे मूल सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि अगर हम नेता की छवि को देखकर वोटिंग करने नहीं जाते है तो हम उसकी जीत को और आसान बनाने का काम करते है। अगर प्रत्याशी पंसद न हो तो भी वोटिंग करें, मौजूदा समय में नोटा जैसे विकल्प चुनाव को पारदर्शी बना रहे हैं, नोटा आज चुनावों को प्रभावित करने लगा है। अगर जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के बारे में नहीं गंभीर होंगे तो देवारा क्षेत्रवासी लोकतांत्रिक अधिकार के तहत विरोध स्वरूप चुनाव बहिष्कार करने का काम करेंगे।
यह रैली देवारा के नेता नगरी से निकली जो चिकनहवा बाजार, औघड़गंज, कटानी बाजार, सहदेवगंज, शंकरपुर बाजार होते हुए कुंडही ढाला, शिवपुर बाजार, अमीनी, हैदराबाद होते हुए कटानी बाजार पहुंचकर समाप्त हुई। जिसमे भारी संख्या में देवारावासियों ने भगा लिया। इस मौके पर श्यामकुंवर यादव, गुलाब सिंह, रामचन्द्र निषाद, अनिल यादव, रामजीत यादव, रवि यादव, फूलचन्द यादव, संजय यादव श्रीकांत यादव, तीरथ यादव, रामदुलार, ओमप्रकाश, बृजेश यादव, प्रमोद यादव, उदयभान यादव आदि देवारावासी मौजूद रहे।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो