scriptUp के इस जिले मे बुजुर्गों को मिली बड़ी राहत, 2357 खाते में पहुंची 28 लाख पेंशन | Old age pension for 2357 bank accounts in Up azamgarh | Patrika News

Up के इस जिले मे बुजुर्गों को मिली बड़ी राहत, 2357 खाते में पहुंची 28 लाख पेंशन

locationआजमगढ़Published: Jun 02, 2019 10:34:04 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

पिछले वर्ष जनपद में कुल वृद्धा पेंशनधारियों की संख्या लगभग 36 हजार से अधिक थी। सत्यापन के दौरान कुल 34920 पेंशनधारी ही पात्र मिले हैं।

old age pension

वृद्धा पेंशन

आजमगढ़. आखिरकार दो माह के लंबे इंतजार के बाद 2357 वृद्धजनों के खाते में पेंशन का 28 लाख 28 हजार 400 रुपये पहुंच गया। इससे वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह पहली किश्त जारी की गई है।
शेष वृद्धों को यह धनराशि जून माह के अंतिम पखवारे में भेजी जाएगी। पिछले वर्ष जनपद में कुल वृद्धा पेंशनधारियों की संख्या लगभग 36 हजार से अधिक थी। सत्यापन के दौरान कुल 34920 पेंशनधारी ही पात्र मिले हैं। इसके अलावा इस साल कुल 12161 नए पेंशनधारी बढ़े हैं। कुल पेंशनधारियों की संख्या 47081 हैं। इसमें से 2357 के खाते में 400 रुपये प्रतिमाह की दर से तीन माह की प्रथम किश्त की धनराशि 1200 रुपये प्रति पेंशनधारी को भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें

पेंशनधारियों को इसबार मिलेगी बढ़ी पेंशन

यह भी पढ़ें

अब पेंशन के लिये नहीं लगाना होगा सरकारी दफ्तरों का चक्कर, सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा

वृद्धा
 

जनपद के सभी पेंशनधारियों का युद्धस्तर पर सत्यापन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की वजह से सत्यापन की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई थी। ऐसे में पांच जून जनपद के 22 ब्लाक के सभी पेंशनधारियों का सत्यापन किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी को तथा नगर क्षेत्र में संबंधित ईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इसके लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने 15 अप्रैल को, समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने 15 मई को तथा सीडीओ डीएस उपाध्याय ने 25 मई को पत्र भेजा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि सभी पेंशनधारी अपना आधार कार्ड मोबाइल से लिंक करा दें। इसके बाद जितने भी बार पेंशन की धनराशि उनके खाते में भेजी जाएगी, उनके पास मैसेज चला जाएगा और खाते में जाकर वह धन निकाल लेंगे। उन्हें कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
BY-RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो