script

छात्रवृत्ति को लेकर आया यह निर्देश, फॉर्म भरने से पहले अब…

locationआजमगढ़Published: Nov 15, 2018 07:57:20 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

आवेदन पत्रों को ऑनलाइन भरवाने को लेकर शिक्षण संस्थानों को सख्त निर्देश

scholarship

छात्रवृ्त्ति

आजमगढ़. परीक्षाफल परिणाम घोषित हुए बिना अब छात्रवृत्ति फार्म नहीं भरे जायेंगे, जिलाधिकारी ने इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किये हैं। शैक्षिक सत्र 2018-19 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं जिनके पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नही हुआ है लेकिन शिक्षण संस्थानों द्वारा ऐसे छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को भी ऑनलाइन अग्रसारित किया गया है, जो कि गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि संस्था में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के आनलाईन छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन पत्र को बिना परीक्षाफल घोषित हुए कदापि आनलाइन अग्रसारित न किया जाये, अन्यथा की स्थिति में संबंधित संस्था पूर्णतया उत्तरदायी होगी।
BY- RANVIJAY SINGH

ट्रेंडिंग वीडियो