scriptशशि मौर्य की दो टूक, महिला उत्पीड़न पर कोई समझौता नहीं, अधिकारियों को दी हिदायत | Member of State Women Commission Shashi Maurya Attend Jansunwai | Patrika News

शशि मौर्य की दो टूक, महिला उत्पीड़न पर कोई समझौता नहीं, अधिकारियों को दी हिदायत

locationआजमगढ़Published: Jul 04, 2019 08:58:54 am

सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य ने की जनसुनवायी।

Member of State Women Commission Shashi Maurya

राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य की जनसुनवायी

आजमगढ़. राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्य की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकओं की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

अन्नपूर्णा अस्थाना पत्नी रवि शंकर अस्थाना ग्राम रउतमऊ, सिधारी आजमगढ़, वर्तमान पता भिटारी लोहता वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि ससुराल पक्ष द्वारा भरण पोषण नही दिया जा रहा है। आये दिन मारने की धमकी दी जा रही है तथा पति द्वारा दूसरी शादी कर ली गयी है। जिस पर श्रीमती शशि मौर्य द्वारा एसएचओ महिला थाना ज्ञानु मिश्रा को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण में अन्नपूर्णा अस्थाना के पति रवि शंकर अस्थाना द्वारा दूसरी शादी किये जाने का साक्ष्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आशा वर्मा पत्नी जय प्रकाश वर्मा, डुगडुगवा आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि मेरे पति मेरा बच्चों का भरण पोषण नही करते हैं तथा कोर्ट द्वारा आदेश दिये जाने के बाद भी भरण पोषण नही करते हैं। घर से जबरदस्ती निकालने पर आमादा हैं। इस पर शशि मौर्य द्वारा एसएचओ महिला थाना ज्ञानु मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

काजल पाठक पत्नी आशुतोष पाठक ग्राम जमीन कटघर निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की जा रही है तथा दहेज की मांग की जा रही है। निर्मला देवी पत्नी स्व. जय प्रकाश द्वारा अवगत कराया गया कि कई वर्षों से विधवा पेंशन नही मिल रही है, जिस पर शशि मौर्य द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जाचं करते हुए लाभार्थी को पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक तारीक मोहम्मद, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, महिला थानाध्यक्ष ज्ञानु मिश्रा, महिला हेल्प लाइन 181 टीम के सदस्यगण सहित महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो