scriptड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड को हमलावरों ने पीटा, जिले की क्राइम की अन्य खबरें | Homeguard jawan beaten by Criminals in Up azamgarh crime news | Patrika News

ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड को हमलावरों ने पीटा, जिले की क्राइम की अन्य खबरें

locationआजमगढ़Published: Sep 20, 2018 07:05:30 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

घायल होमगार्ड जवान को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया

Home guard beaten

होमगार्ड जवान की पिटाई

आजमगढ़. देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर मोड़ पर बुधवार की रात 11 बजे के करीब ड्यूटी कर घर जाने के लिए वाहन की प्रतीक्षा कर रहे यूपी डायल 100 के एक होमगार्ड को बाइक सवारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के जमूरपुर निवासी 36 वर्षीय अजय कुमार शर्मा पुत्र हरिनाथ शर्मा देवगांव कोतवाली में डायल-100 पर बाइक ड्यूटी करता है। बुधवार को रात करीब 11 बजे ड्यूटी समाप्त कर वह अपने घर जाने के लिए वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था कि लालगंज की तरफ से एक बाइक पर दो सवार आए और होमगार्ड के सिर पर राड से मारकर गोसाई की बाजार की तरफ फरार हो गए। इस दौरान होमगार्ड जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

मुर्गी फार्म में चल रही शराब की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश

महाराजगंज थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम क्षेत्र के हमीरपुर गांव स्थित मुर्गी फार्म में संचालित शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वहां मौजूद पांच लोग पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने 400 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया है।
महाराजगंज थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के हमीरपुर गांव में स्थित मुर्गी फार्म पर काफी दिनों से शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस सक्रिय हो गई और बुधवार की शाम करीब पांच बजे बताए गए स्थान पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मुर्गी फार्म पर मौजूद लोग पुलिस देख भागने लगे। घेरेबंदी कर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे। पकड़ा गया चन्द्रकेश उर्फ गुड्डू पुत्र रामकरन यादव स्थानीय निवासी बताया गया है। पुलिस ने मुर्गी फार्म में रखी 400 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।
इस मामले में महाराजगंज थाने में गिरफ्तार चंद्रकेश उर्फ गुड्डू यादव के साथ ही स्थानीय नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम निवासी राजेश पुत्र बच्चा यादव, बलई का पुरा निवासी छन्नू उर्फ मन्नू पुत्र लवटु यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
दहेज हत्या व उत्पीड़न के दो मामलों में नौ आरोपित
तहबरपुर व बिलरियागंज थाने में बुधवार को दहेजहत्या व उत्पीड़न के दो मामलों में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अंबेडकर नगर जिले की राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत कम्हरिया बड़ी केवटाही ग्राम निवासी हरीराम निषाद पुत्र राजदेव ने दहेज के लिए पुत्री की गला दबाकर हत्या कर देने के आरोप में ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ी ग्राम निवासी राजेश निषाद की 24 वर्षीय पत्नी महिमा की बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को मृतका के पिता ने दामाद राजेश निषाद व उसके पिता मुन्नीलाल सहित चार लोगों के खिलाफ दहेजहत्या का मामला दर्ज कराया। घटना की जांच क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर को सौंपी गई है।
इसी क्रम में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फतेहपुर गांव में ब्याही चंद्रकला देवी ने अपने पति हरेंद्र पुत्र दलजीत सरोज सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने बीते 15 सितंबर की शाम दहेज की मांग को लेकर उसे बुरी तरह मारा-पीटा और घर से भगा दिया।
BY- RANVIJAY SINGH

ट्रेंडिंग वीडियो