scriptआजमगढ़ एयरपोर्ट पर लगी आग, मचा हड़कंप | Fire broke out at Azamgarh airport, created panic | Patrika News
आजमगढ़

आजमगढ़ एयरपोर्ट पर लगी आग, मचा हड़कंप

Azamgarh airport: मंदुरी एयरपोर्ट के एक टॉवर में बिजली शार्ट सर्किट से आग के फैलने की बात सामने आई है। एयरपोर्ट पर फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया।

आजमगढ़Apr 13, 2024 / 02:35 pm

Abhishek Singh

azamgarh_airport.jpg

Azamgarh एयरपोर्ट पर लगी आग

Azamgarh: आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित मंदुरी एयरपोर्ट के एक टॉवर में शनिवार को सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। माैजूद लोग भाग कर किसी प्रकार से जान बचाए। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि जिस टॉवर में आग लगी वह सर्वर रूम के रूप में उपयोग में आता है।
शार्ट सर्किट की चिंगारी से लगी आग

शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे बिजली शार्ट सर्किट की चिंगारी के चलते आग के फैलने की बात कही जा रही है। एयरपोर्ट पर फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश यादव ने बताया कि अभी आकलन किया जा रहा है कि क्या-क्या नुकसान हुआ है। उन्हाेंने यह भी बताया कि उड़ान गुरुवार व सोमवार को होती है। इसलिए अभी किसी प्रकार का अन्य कार्य प्रभावित नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो