scriptप्रतियोगिता के जरिये तहसील स्तर पर फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक होंगे किसान | Farmers will aware for Crop Relic Management through quiz competition | Patrika News

प्रतियोगिता के जरिये तहसील स्तर पर फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक होंगे किसान

locationआजमगढ़Published: Sep 30, 2018 10:45:10 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 10000 रुपए, 7500 रुपए और 5000 दिया जायेगा

Crop Relic Management

फसल अवशेष प्रबंधन

आजमगढ़. प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आप क्राप रेज्डू योजना अंतर्गत फसल अवशेष जलाए जाने से उत्पन्न दुष्परिणामों, प्रदूषण, मिट्टी के पोषक तत्वों की क्षति, मित्र कीटों का नष्ट होना तथा जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए तहसील स्तर पर एक अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता किया जायेगा।
यह भी पढ़ें

आजमगढ़ व जीयनपुर निकाय का मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित योजना से होगा विकास


उप कृषि निदेशक डॉ आर के मौर्य ने बताया कि यह प्रतियोगिता तहसील बुढ़नपुर में पटेल इंटर कॉलेज अतरौलिया, मार्टिनगंज तहसील में केवी इंटर कॉलेज मार्टिनगंज, मेंहनगर तहसील में ग्राम समाज इंटर कॉलेज जयनगर मेहनगर, निजामाबाद तहसील में अमजद अली इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर, सगड़ी तहसील में महाराजगंज इंटर कॉलेज महाराजगंज, फूलपुर तहसील में जनता इंटर कॉलेज अंबारी, सदर तहसील में शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज तथा लालगंज तहसील में श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज में पूर्वांह्न 10 बजे से आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

प्रमोशन में आरक्षण पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- इंसानियत के खिलाफ है यह फैसला


प्रतियोगिता की अध्यक्षता संबंधित तहसील के उप जिला अधिकारी करेंगे। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य, कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के नामित वैज्ञानिक, दो कला के टीचर पेंटिंग प्रतियोगिता निर्णायक समिति के सदस्य होंगे। प्रतियोगिता 3 घंटे की होगी।
यह भी पढ़ें

शादी के 20 साल बाद मुस्लिम महिला को मारपीट कर घर से निकाला, कागज पर लिखकर भेजा तीन तलाक

प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को चार्ट पेपर कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। चार्ट पेपर के अतिरिक्त अन्य सामग्री यथा कलर एवं ब्रश उन्हें स्वयं लाना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 10000 रुपए, 7500 रुपए तथा 5000 रुपए की धनराशि विभागीय निर्देशानुसार प्रदान की जाएगी।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो