scriptविद्युत उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने को मौका | Electricity department give time for surcharge deposit | Patrika News
आजमगढ़

विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने को मौका

विद्युत बकाए के बोझ तले दबे उपभोक्ताओं पर शासन ने तेवर थोड़े ढीले किए हैं

आजमगढ़Feb 16, 2019 / 06:59 pm

Devesh Singh

Electricity department

Electricity department

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। विद्युत बकाए के बोझ तले दबे उपभोक्ताओं पर शासन ने तेवर थोड़े ढीले किए हैं। यही वजह है कि दूसरी बार बिजली विभाग सरचार्ज समाधान योजना की तिथि बढ़ाकर 25 मार्च कर दी गई है। ऐसे में इस लाभ से वंचित तमाम उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और बिजली बकाया से मुक्ति पा जाएंगे। मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए इस तरह का कदम उठाया है।
पहले इसकी तिथि 31 जनवरी तक निर्धारित की गई थी। इस दौरान तक मंडल में करीब 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करा लिया था। इसके बाद भी तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी। इस दौरान कुल 25 हजार से अधिक पंजीकरण हो गया है, यानी 10 हजार उपभोक्ता बढ़ गए हैं। ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के दो किलोवाट तक के स्वीकृत भार वाले घरेलू एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं तथा कृषि श्रेणी के समस्त उपभोक्ताओं को 100 फीसद सरचार्ज माफी के लिए और समय दिया गया है। शासन के अनुसार इस योजना में अब तक 18 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है। योजना का लाभ लेने के लिए निकटतम एसडीओ कार्यालय, विभागीय कलेक्शन सेंटर या जनसेवा केंद्रों पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। यह योजना ऑनलाइन प्रणाली से क्रियान्वित किए जाने के कारण पूर्णतः पारदर्शी है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा तिथि बढ़ाने का मतलब हर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है ताकि उन्हें बिजली बिल जमा करने में परेशानी न हो। बिजली बिल जमा रहेंगी तो उपभोक्ताओं को अनवरत 24 घंटे बिजली मिलती रहेगी।

Home / Azamgarh / विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने को मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो