scriptतनाव से रहना चाहते है मुक्त तो यह काम कभी न करें: डा. परवेज | Dr Pervez said Do not do this work if you want to be free from stress | Patrika News

तनाव से रहना चाहते है मुक्त तो यह काम कभी न करें: डा. परवेज

locationआजमगढ़Published: Oct 11, 2018 06:47:04 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन

तनाव से रहना चाहते है मुक्त तो यह काम कभी न करें: डा. परवेज

तनाव से रहना चाहते है मुक्त तो यह काम कभी न करें: डा. परवेज

आजमगढ़. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय आजमगढ़ नीरजा सिंह के निर्देशन में पल्हनी ब्लाक के नीबी स्थित नौरंग पब्लिक स्कूल में गुरूवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामेन्द्र कुमार ने कहा कि पारिवारिक संस्कार से व्यक्ति का व्यक्तित्व बनता है। समाज को जागरूकर करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. परवेज अख्तर ने कहा कि नकारात्मक सोच के कारण तनाव होता है और तनाव से ब्रेन हेमरेज हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि आप तनाव मुक्त रहना चाहते है तो नकारात्मक सोचे कभी न रखें।
उप श्रमायुक्त ने श्रमिकों से संबंधित राजकीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सीएल निगम वरिष्ठ अधिवक्ता/रिटेनर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा रंजना मिश्रा सदस्य स्थायी लोक अदालत ने लोक अदालत के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस मौके पर डॉ. फणिश कुमार मेडिकल ऑफिसर पल्हनी, अवनीश चन्द्र मिश्र, वरूण राय प्रबन्धक, रणजीत सिंह, अध्यक्ष प्रयास डॉ. विरेन्द्र पाठक, सुनील कुमार यादव, विपुल राय, अभिषेक राय, राजीव कुमार राय, बृजेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो