scriptमामूली सी गलती पड़ी भारी, खाते से चले गए इतने रुपये | ATM Card Cheating Changing Debit Card in Azamgarh | Patrika News

मामूली सी गलती पड़ी भारी, खाते से चले गए इतने रुपये

locationआजमगढ़Published: Oct 19, 2019 08:35:13 am

जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 68 हजार उड़ाया

ATM Fraud

एटीएम फ्रॉड

आजमगढ़. सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तेपुर में यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम में जालसाजों ने एटीएम कार्ड को बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 68 हजार रुपये उड़ा दिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने तीन अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
क्षेत्र के कुरियावां गांव निवासी बालगोबिंद राजभर पुत्र चहेतू राजभर तीन सितम्बर को एटीएम से पैसा निकालने यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम पर छित्तेपुर बाजार गया था। एटीएम में पहले से तीन लोग खड़े थे। एटीएम से पैसा न निकलने पर सहोग करने के बहाने जालसाजों ने उसे झासे में ले लिया।
पिन की जानकारी लेने के बाद उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया। पीड़ित के खाते से कई बार में 68 हजार रुपये निकाल लिया। जानकारी होने पर पीड़ित बैंक पहुंच कर अपने एटीएम को ब्लाक कराया। खाते की पूरी जानकारी के लिए बैंक का चक्कर काटता रहा। खाता की पूरी जानकारी मिलने पर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Ran Vijay Singh

ट्रेंडिंग वीडियो