script

यहां झूठा साबित हुआ सरकार का दावा, 74 किसानों को नहीं मिला गन्ना बकाया

locationआजमगढ़Published: May 18, 2019 04:51:17 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

गन्ना मूल्य भुगतान न होने से किसानों को झेलनी पड़ रही है भारी फजीहत

up news

यहां झूठा साबित हुआ सरकार का दावा, 74 किसानों को नहीं मिला गन्ना बकाया

आजमगढ़. यूपी सरकार लगातार दावे कर ही है कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव में गन्ना भुगतान का न होना मुद्दा बना लेकिन मुबारकपुर क्षेत्र के 74 किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान आजतक नहीं हुआ है। किसान परेशान है उनके लिए खरीफ के फसल की तैयारी करना मुश्किल हो गयी है। विभाग के लोग सिर्फ बहाने बना रहे हैं।
चीनी मिल सठियांव में गन्ना आपूर्ति के बाद भी चीनी मिल परिक्षेत्र के 74 किसान अपना गन्ना विगत कई माह पहले चीनी में भेजने के बाद भुगतान की उम्मीद में दिन गुजार रहे हैं। चीनी मुख्य गन्ना अधिकारी भुगतान का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इससे किसानों के कार्य धनाभाव के चलते बाधित हो रहा रहा है। किसानों का जनजीवन इससे प्रभावित हो गया है। कुछ किसानों का कहना है कि गन्ना आपूर्ति नवंबर माह में हुई थी जिसका भुगतान आज तक नहीं हो सका। किसानों ने चीनी मिल प्रशासन से गन्ना बकाया मूल्य भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी साहब लाल ने बताया कि चीनी मिल से अभी हमको लेखा-जोखा नहीं मिला है। जब मिल जाएगा तो तत्काल भुगतान करा दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो