scriptउधर शादी में बज रहा था डीजे इधर जमीन पर गिरा युवक और थम गयी उसकी साँसें | Youth died Due to noise of Wedding ceremony DJ In Ayodhya | Patrika News

उधर शादी में बज रहा था डीजे इधर जमीन पर गिरा युवक और थम गयी उसकी साँसें

locationअयोध्याPublished: May 18, 2019 07:23:56 pm

अयोध्या जिले के बडागांव इलाके में हुई ऐसा घटना जिसे सुनकर हर कोई हैरान है

Youth died Due to noise of Wedding ceremony DJ In Ayodhya

उधर शादी में बज रहा था डीजे इधर जमीन पर गिरा युवक और थम गयी उसकी साँसें


अयोध्या : शादी विवाह के मौके पर तेज आवाज में बजने वाले डीजे के शोर से किसी को खुशी तो कुछ लोगों को तनाव भी मिलता है | बेहद तेज आवाज में बज रहे डीजे के शोर से न सिर्फ बीमार लोगों बल्कि महिलाओं और बच्चों और हार्ट की बीमारी से प्रभावित मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है | जिसे ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगा रखी है | बावजूद इसके सुप्रीम कोर्ट का आदेश बेअसर सा नजर आता है | यही वजह है कि अयोध्या जिले के बड़ा गांव इलाके में एक 19 साल के युवक को अपनी जान गवानी पड़ी | गांव में आई एक बारात में तेज आवाज में बज रहे डीजे की धमक से युवक की धडकन थम गई और इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई | घटना के बाद न सिर्फ मृतक के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है बल्कि गांव के जिस परिवार में शादी थी वहां भी दुख का माहौल है |
अयोध्या जिले के बडागांव इलाके में हुई ऐसा घटना जिसे सुनकर हर कोई हैरान है

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के ग्रामीण क्षेत्र बड़ागांव में रौनाही थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव से एक बारात आई थी | बारात को देखने के लिए गांव का ही राहुल 19 वर्ष जो कि बीएससी का छात्र है घर से निकल कर डीजे के करीब खड़ा था | अचानक तेज आवाज में बज रहे डीजे की धमक से वह बेहोश हो गया | आनन फानन में आसपास मौजूद लोगों ने राहुल को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया | लेकिन लखनऊ में जांच के दौरान डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया और राहुल की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई | जिसके बाद मृतक के परिवार और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और जिस गांव में डीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे वहां मातम पसर गया | फिलहाल बेहद दुःख भरे माहौल में शादी की रस्में पूरी कराई गयीं |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो