script

पाकिस्तान के खिलाफ महिलाओं ने भी खोला मोर्चा अयोध्या में बड़ा प्रदर्शन

locationअयोध्याPublished: Feb 18, 2019 07:02:18 pm

Submitted by:

Satya Prakash

पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना को लेकर अयोध्या में बढ़ा आक्रोश ,युवाओं के साथ महिलाएं भी उतरी सड़क पर

ayodhya

पाकिस्तान के खिलाफ महिलाओं ने भी खोला मोर्चा अयोध्या में बड़ा प्रदर्शन

अयोध्या : जम्मू कश्मीर के पुलवामा हाईवे पर आतंकी घटना को लेकर अयोध्या के लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जहां पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ युवा वह काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं यह आक्रोश अयोध्या के महिलाओं व युवतियों में भी कम नहीं दिख रहा है आज अयोध्या के बाबू बाजार क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व युवतियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और बाबू बाजार से हनुमानगढ़ी तक कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा की घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम के आयोजक कुमारी अंजली मिश्रा ने बताया कि आज जिस तरह से आतंकवादियों को पनाह देने वाली देश पाकिस्तान ने अपने गुर्गों के द्वारा हिंदुस्तान के जवानों पर हमला किया है इसी से देश का हर व्यक्ति आक्रोशित है पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश को मिटाने के लिए अब सिर्फ देश का युवा ही नहीं महिलाएं भी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है आज जिस तरह से देश के जवानों की शहीदी हुई है अब यह भारी पाकिस्तान की है हिंदुस्तान का हर व्यक्ति पाकिस्तान को मिटाने के लिए तैयार है।
वहीं सपना सिंह ने बताया कि आज हम सभी लोग देश की सुरक्षा के राह में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह कैंडल मार्च निकाला गया है और भगवान से कामना की कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें वही आतंकवादी देश पाकिस्तान के विनाश के लिए भगवान से कामना भी कर रहे हैं साथ ही देश की रक्षा के लिए भी भगवान से कामना किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो