script

योगी सरकार ने गरीबों को दिया जीवनदान, अब घर आकर डॉक्टर करेंगे इलाज

locationअयोध्याPublished: Feb 21, 2019 07:00:46 pm

अब गरीबों को घर बैठे योगी सरकार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगी…

UP government facilities for patients in Ayodhya

योगी सरकार ने गरीबों को दिया नया जीवनदान, अब घर आकर डॉक्टर करेंगे इलाज

अयोध्या. योगी सरकार ने गरीबों तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है। अब गरीबों को घर बैठे योगी सरकार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार ने अयोध्या जनपद को मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन का तोहफा दिया है। आज सांसद लल्लू सिंह व सीएमओ डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को क्षेत्र में रवाना किया।

घर बैठे मिलेगा इलाज

प्रदेश की योगी सरकार अब गरीबों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन का जनपद को तोहफा दिया है।आज सांसद लल्लू सिंह व सीएमओ डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने मेडिकल मोबाइल वैन यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मेडिकल मोबाइल वैन में जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मोबाइल वैन में डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स समेत 5 स्टाफ मौजूद रहेंगे। अभी जनपद को केवल एक मेडिकल मोबाइल वैन यूनिट मिली है जबकि दो मेडिकल यूनिट वैन जल्द ही मिल जाएगी। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट एक निश्चित रूट पर चलाई जाएगी जो गांव गांव पहुंचकर गरीब बीमार लोगों का मुफ्त इलाज करेगी। यही नहीं इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। आज सांसद लल्लू सिंह व सीएमओ डॉ हरिओम श्रीवास्तव ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को मसौधा क्षेत्र के रवाना किया है।डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि यह मोबाइल मेडिकल यूनिट सुबह 9 बजे से 5 बजे तक क्षेत्र में उपलब्ध रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो