scriptकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या में किया 7195 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास | Union minister Nitin Gadkari starts big projects in ayodhya | Patrika News
अयोध्या

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या में किया 7195 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी अगली बार अयोध्या पानी वाले जहाज से आऊंगा

अयोध्याFeb 08, 2019 / 06:32 pm

अनूप कुमार

Union minister Nitin Gadkari starts big projects in ayodhya

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या में किया 7195 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

अयोध्या : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की अपराहन केंद्रीय सड़क परिवहन,जहाजरानी,जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या से जुड़ी 7195 करोड़ की 6 परियोजनाओं का भव्य समारोह पूर्वक उद्घाटन किया | शिलान्यास कार्यक्रम शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए | कार्यक्रम के निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या मंडल से जुड़ी प्रमुख 6 परियोजनाओं में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग,अयोध्या से काशी फोरलेन सड़क मार्ग,अयोध्या रिंग रोड,राम वन गमन मार्ग और सहादत गंज नया घाट बाईपास के सौंदर्यीकरण परियोजना का शिलान्यास किया | बताते चलें कि अयोध्या में सरयू पर बैराज बनाने की योजना में कुछ तकनीकी खामियां आने के कारण इस योजना का शिलान्यास नहीं हो सका और केंद्रीय मंत्री ने इस योजना के लिए योगी सरकार से फिर से डीपीआर माँगा है , पूर्व में घोषित योजनाओं में नितिन गडकरी को 11 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करना था |

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ,पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल,अंबेडकर नगर के सांसद हरिओम पांडे ,सांसद बृजभूषण सिंह ,कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने बुके देकर स्वागत किया | जिसके बाद मंच से उपस्थित जन समुदाय और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया | नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने अपने मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के विकास के लिए करीब दो लाख करोड़ रुपए से विकास कार्य कराए हैं | उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है | मै प्रदेश की जनता को और मंच पर बैठे सभी जनप्रतिनिधियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम जो सड़के बना रहे हैं उन सड़कों पर वह स्वयं चलेंगे उनके बेटे भी चलेंगे और उनके बेटे के बेटे भी चलेंगे | 200 साल तक इन सड़कों पर कभी गड्ढे नहीं पड़ेंगे | हमारी सरकार में परंपरा बदल चुकी है अब किसी भी सड़क निर्माण के लिए किसी ठेकेदार को मंत्री से शिफारिश कराने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी तरह की कोई रिश्वत देनी है | किसी भी निर्माण योजना में एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है पूरी ईमानदारी से विकास के कार्य किए जा रहे हैं |
नितिन गडकरी ने कहा भगवान श्री राम की धरती पर जो मैंने कहा था उसी धरती पर प्रयास कर रहा हूं यह मेरा परम सौभाग्य है। अयोध्या में सरयू नदी को प्रदूषित होने से रोकने के लिए नालों को डायवर्ट किया जाएगा। अब सरयू नदी शुद्ध होगी नमामि गंगे प्रोजेक्ट से 40 करोड़ देकर यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। जो 70 साल में नहीं हुआ वह हमारी सरकार ने 5 साल में कर के दिखाया है |अयोध्या रिंग रोड बनेगी जिस से अयोध्या जाम से मुक्त होगी । राम वन गमन मार्ग के अंतर्गत अयोध्या से श्रृंगवेरपुर तक राम वन गमन मार्ग बनेगा। गडकरी ने कहा कि मै जब मैं पिछली बार अयोध्या आया था तो सरयू पर जलमार्ग बनाने की घोषणा की थी ,अगली बार जब अयोध्या आऊंगा तो कोशिश करूंगा जल मार्ग से ही आऊ। नितिन गडकरी ने डिप्टी सीएम केशव मौर्या को सलाह दी कि वह हवा में उड़ने वाली बस लायें जिस से जाम से मुक्ति मिले ,निश्चित रूप से यह योजना मेट्रो से सस्ती होगी | हम देश का विकास करना चाहते हैं देश में खुशहाली लाना चाहते हैं पर्यटन बढ़ाना चाहते हैं।
सभा के दौरान प्रमुख नेताओं में सांसद लल्लू सिंह , सांसद बृजभूषण सिंह , सांसद हरिओम, कैविनेट मंत्री रमापति शास्त्री , विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , विधायक राम चन्द्रर यादव , विधायक शोभा देवी , विधायक गोरखनाथ , विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक मिश्र सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |

Home / Ayodhya / केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या में किया 7195 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो