scriptAyodhya Breaking : अयोध्या में साग उखाड़ने गयीं दो बच्चियों की मौत ,तीसरी की किसी तरह बची जान | Two girls died due to pond In Kumarganj Ayodhya | Patrika News

Ayodhya Breaking : अयोध्या में साग उखाड़ने गयीं दो बच्चियों की मौत ,तीसरी की किसी तरह बची जान

locationअयोध्याPublished: Jul 21, 2019 06:50:28 pm

दिल दहलाने वाला मामला कुमारगंज इलाके में सामने आया जहां दो मासूम बच्चियों की जान चली गयी

Two girls died due to pond In Kumarganj Ayodhya

Ayodhya Breaking : अयोध्या में साग उखाड़ने गयीं दो बच्चियों की मौत ,तीसरी की किसी तरह बची जान


अयोध्या : जनपद ( Ayodhya ) में केरमुआ साग के लालच में दो मासूम बच्चियों ने अपनी जान गंवा दी। केरमुआ साग तोड़ने गई 3 बच्चियां तालाब में डूब गई जिसमें एक बच्ची को ग्रामीणों ने अथक प्रयास से बचा लिया जबकि दो बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची ( ayodhya police ) पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।घटना के बाद बच्चियों के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है |
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : आखिर क्यूँ बेटे ने पहले से ही बांके पर रखवा ली थी धार जिस से कट जाए आसानी से बाप का गला

दिल दहलाने वाला मामला कुमारगंज इलाके में सामने आया जहां दो मासूम बच्चियों की जान चली गयी
दिल दहला देने वाला मामला थाना कुमारगंज ( Kumarganj ) के बवां गांव के लाठ पुरवा का है जहां पर सब्जी बनाने के लिए तीन बच्चियां केरमुआ साग ( Karemua Saag ) तोड़ने के लिए तालाब के किनारे गई थी। तीनों बच्चियां फिसल कर तालाब ( Pond ) में जाकर गिरी जिसमें से दो बच्चियां डूब गई जबकि तीसरी बच्ची को बेहोशी हालत में ग्रामीणों ने बचा लिया। मृत बच्चियों की पहचान प्रियंका 7 वर्ष और रोली 12 वर्ष के रूप में हुई है जिनकी तालाब में डूबकर मौत हो गई। दरअसल केरमुआ का पौधा बरसात के मौसम में तालाब गड्ढे या फिर तराई नमी क्षेत्रों में पाया जाता है। केरमुआ का साग सरसों की साग बथुआ के साग की तरह होता है जो सब्जियों में इस्तेमाल किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो