scriptबड़ी खबर : बाबरी के पक्षकार ने भी किया मुलायम के बयान का समर्थन कहा मोदी ही बनें पीएम | Iqbal Ansari Support on Mulayam Singh Yadav statement about PM Modi | Patrika News

बड़ी खबर : बाबरी के पक्षकार ने भी किया मुलायम के बयान का समर्थन कहा मोदी ही बनें पीएम

locationअयोध्याPublished: Feb 13, 2019 06:33:22 pm

नरेन्द्र मोदी के फिर से पीएम बनने की कामना प्रकट कर मुलायम ने महागठबंधन और अखिलेश के लिए खड़ी की बड़ी मुश्किल

Mulayam akhilesh rahul gandhi

Mulayam akhilesh rahul gandhi

अनूप कुमार

अयोध्या : समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने और उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना किए जाने को लेकर देश की राजनीति में हंगामा हो गया है| एक तरफ मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव महागठबंधन का हिस्सा बनकर 2019 में मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं | वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के पिता ने हीं पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की कामना प्रकट कर कई सवाल खड़े कर दिए हैं | मुलायम के बयान को लेकर न सिर्फ सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है | बल्कि धार्मिक मामलों के जानकार और धर्म गुरु भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं | सन 92 में जब अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चली तो मुलायम मुसलमानों के मसीहा बनकर उभरे थे ,लेकिन करीब तीन दशक का वक्त बीतने के बाद अब मुलायम की राजनीति की दशा और दिशा बदलती हुई नजर आ रही है |
नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनने की कामना प्रकट कर मुलायम ने महागठबंधन और अखिलेश के लिए खड़ी की बड़ी मुश्किल

बाबरी मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने मुलायम सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो अच्छा काम करेगा उसकी हर जगह तारीफ होगी | 5 साल के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने बढ़िया काम किया है | इसी वजह से आज उनकी तारीफ हो रही है | प्रदेश में योगी सरकार भी अच्छा काम कर रही है इसलिए उसकी भी तारीफ होनी चाहिए और मेरी यही इच्छा है कि जो सरकार कानून व्यवस्था का पालन करें वही सरकार हर बार हो और मेरी भी यही कामना है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने | मुलायम सिंह के बयान पर बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार हाजी महबूब में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने जो भी कहा है उनका बयान है और उन्होंने ठीक ही कहा होगा | किसी एक व्यक्ति के कहने से कोई पीएम नहीं बन सकता | पूरे देश की जनता को समर्थन देना पड़ता है जब देश की जनता ने मोदी को पीएम चुना है जनता का फैसला था अगर वह दोबारा भी पीएम बनते हैं तो अच्छी बात होगी | हम दोबारा भी उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करते हैं | वही राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले के सवाल पर हाजी महबूब ने कहा कि इस मामले पर भी पीएम मोदी ने स्पष्ट मत जाहिर किया है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बात कही है इसलिए मेरे हिसाब से मुलायम का बयान सही है |
बताते चलें की 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में भरे सदन में मुलायम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सफलतापूर्वक सदन का संचालन किया है सभी का ध्यान रखा है और सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की है हमारे पास समर्थन जुटाने की स्थिति नहीं है इसलिए मैं भी कामना है पीएम मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो