scriptSawan Month 2018 : जानिए कितना पवित्र होता है श्रावण माह में अयोध्या नगरी | Holy Savan celebration in Ayodhya | Patrika News

Sawan Month 2018 : जानिए कितना पवित्र होता है श्रावण माह में अयोध्या नगरी

locationअयोध्याPublished: Jul 28, 2018 05:56:10 pm

Submitted by:

Satya Prakash

Lord Shiva Month Shravan 2018 : राम नगरी अयोध्या में श्रावण माह के प्रारंभ होते ही ब्रम्हांड के देवी देवता का होता है वास

patrika ayodhya

जानिए कितना पवित्र होता है श्रावण माह में अयोध्या नगरी

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में श्रावण माह के प्रारंभ पर तथा इस वर्ष के सबसे लम्बे चन्द्र ग्रहण के समाप्त होते ही शुद्धिकरण कर भोर में ही मंदिरों के पट खिल दिए गए और भगवान की महाआरती की गई वहीँ सरयू नदी पर देर रात्रि से जुटे लोगो ने भी ग्रहण समाप्त होते ही सरयू में स्नान कर मंदिरों में पूजा पाठ किया, 15 घंटे बाद खुला मंदिरों के पट तो दर्शन करने के लिए श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ी और भगवान के जय करारे करते रहे. वहीँ श्रावण माह के प्रारम्भ होते ही पुरे ब्रम्हांड के देवी देवता अयोध्या पहुचते है. और पूरी अयोध्या में धार्मिकता का भव बढ़ जाता है. हर तरफ लोगो भगवान के भक्ति करते नजर आते है
श्रावण माह पर अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु

श्रावण कृष्ण पक्ष पहली तिथि को भगवान के दर्शन पूजन करने के लिए मंदिरों में लगी लम्बी कतार लग गई अयोध्या पहुचे श्रद्धालु पवित्र सरयू नदी में स्नान कर प्रमुख मंदिर नागेश्वर नाथ, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, और रामलला कर दर्शन पूजन करने के लिए पहुचे. वहीँ गुरु पूर्णिमा के मौके पर लगे चन्द्र ग्रहण के कारण मंदिरों में विभिन्न प्रकार से होने वाले धार्मिक आयोजन को इस नक्षत्र के समाप्ति व श्रावण माह के प्रारंभ पर मंदिरों में भव्य झांकी, महाआरती, तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जायेगा. तथा वहीँ शस्त्रों के अनुसार अयोध्या में श्रावण माह प्रारंभ होते ही सभी देवी देवता अयोध्या में एक माह के लिए वास करते है जिससे अयोध्या का हर एक स्थान पवित्र हो जाता है इसी कारण अयोध्या में श्रावण माह पर्व पर पुरे महीने मेला का आयोजन किया जाता है.और सभी मंदिरों में भगवान के विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जाता है.

इस माह में सभी देवी देवता अयोध्या में करते है वास

राम जन्मभूमि पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास ने बताया कि आज से श्रावण माह का प्रारंभ हुआ है यह वर्ष का सबसे पवित्र माह माना जाता है इस माह में जितने भी शुभ कार्य है सभी के लिए अच्छा दिन होता है तथा आज से सभी मंदिरों में श्रावण माह में होने सभी धार्मिक आयोजन प्रारंभ किये जायेंगे जिसको देखने के लिए श्रावण माह भर अयोध्या में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रहेगी, तथा शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास पर ब्रम्हांड के सभी देवी देवता अयोध्या में वास करते है. इसलिए आज के दिन अयोध्या में पूजा पता करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो