scriptAyodhya : अयोध्या में बाल बाल बची दर्जन भर यात्रियों की जान,आग का गोला बनी टाटा मैजिक | fire broke out at Tata Magic on the Ayodhya Prayag Highway | Patrika News

Ayodhya : अयोध्या में बाल बाल बची दर्जन भर यात्रियों की जान,आग का गोला बनी टाटा मैजिक

locationअयोध्याPublished: Jul 23, 2019 06:40:29 pm

अयोध्या के बीकापुर इलाके में प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर बिसुही पुल के ऊपर हुआ हादसा

fire broke out at Tata Magic on the Ayodhya Prayag Highway

Ayodhya : अयोध्या में बाल बाल बची दर्जन भर यात्रियों की जान,आग का गोला बनी टाटा मैजिक

अयोध्या : जनपद अयोध्या (Ayodhya) के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर ( Bikapur) इलाके में अयोध्या प्रयागराज हाईवे (Praygraj Highway )पर एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया और इस घटना में लगभग दर्जनभर बेगुनाह यात्रियों की जान बच गई | कोतवाली बीकापुर ( Kotwali Bikapur ) क्षेत्र के बिसुही पुल (Bisuhi Pul ) पर सुल्तानपुर ( Sultanpur ) से अयोध्या की ओर आ रही एक टाटा मैजिक में शार्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई | आलम यह था कि कुछ ही सेकेंड के अंदर तेज रफ्तार से चल रही टाटा मैजिक (Tata Magic) गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई और धू-धू कर जलने लगी | राहत की बात यह रही कि जैसे ही गाड़ी में शार्ट सर्किट हुआ इस सवारी गाड़ी में सवार लगभग दर्जन भर यात्री अपनी जान बचाने में कामयाब रहे जिसके बाद टाटा मैजिक वाहन कुछ ही मिनट में जलकर राख हो गया |
ये भी पढ़ें –बड़ी खबर : आखिर क्यूँ बेटे ने पहले से ही बांके पर रखवा ली थी धार जिस से कट जाए आसानी से बाप का गला

अयोध्या के बीकापुर इलाके में प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर बिसुही पुल के ऊपर हुआ हादसा
यह घटना जिस समय हुई उस समय अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर वाहनों का आवागमन जारी था | लेकिन सड़क के बीच टाटा मैजिक में आग लगी देख दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया और जब तक आग शांत नहीं हुई तब तक लोग दोनों तरफ खड़े तमाशा देखते रहे | बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के बाद टाटा मैजिक वाहन के फ्यूल टैंक ( Fuel Tank ) तक आग पहुंच गई | जिसके कारण कुछ ही सेकेंड के अंदर पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया और धू-धू कर जलने लगा | घटना की जानकारी मिलने पर बीकापुर (Bikapur Police) की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कुछ देर बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया | राहत की बात यही रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई हालांकि भाग दौड़ के दौरान कुछ यात्रियों को हल्की फुल्की चोट जरूर आई है |ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : रामलला की विशाल प्रतिमा निर्माण योजना को भी करना पड़ सकता है कोर्ट के फैसले का इंतज़ार,65 काश्तकारों ने डाली याचिका
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो